नई दिल्ली। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई लोगों को मिर्ची लगी है। इनमें कुछ तेलुगू स्टार भी है जो राम मंदिर के उद्घाटन पर छाती पीट रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी इस गैंग को ज्वाइन कर लिया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुष्मिता ने भी राम मंदिर के उद्घाटन दिवस पर भारतीय संविधान की एक तस्वीर को साझा किया। सुष्मिता सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत के संविधान की प्रस्तावना की एक तस्वीर साझा की। एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित करने वाले अतुल मोंगिया ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट के रूप में शेयर किया था, जिसमें उन्होंने देश के प्रति अपने प्यार का जिक्र किया और कहा कि राजनीति इसे नहीं बदल सकती। कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय कार्यशाला और कास्टिंग निर्देशक के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले मोंगिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, “मैं अपने देश से प्यार करता हूं। और, राजनीति का कोई भी रूप इसे बदल नहीं सकता है।” उन्होंने पोस्ट में एआर रहमान का गाना ‘ये जो देस है मेरा’ भी जोड़ा।
इस्लाम को कुबूल कर चुकी हैं सुष्मिता ?
आपको बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन इन खबरों को लेकर भी चर्चा में रही थी कि क्या अभिनेत्री इस्लाम को कबूल कर चुकी है। हाल ही में वायरल हुए उनके कुछ वीडियो में उन्हें कुरान की आयतें पढ़ते हुए सुना गया था। हालांकि वीडियो पुराने बताई जा रहे हैं लेकिन इनको लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
Has Sushmita Sen Converted to IsIam??
Here she is saying she believes a lot in this Surah and then recites it so fluently 🤲 #SushmitaSen pic.twitter.com/OKODg0uGBI
— Samira (@Logical_Girll) January 23, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का इंस्टाग्राम लाइव सेशन, जहां उन्होंने कुरान की आयतें पढ़ीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने एक छोटा चैप्टर, ‘सूरह अल-असर’ पढ़ा और उनकी बेटी ने भी आयत पढ़ी। ऐसे कई तरह की सबूत यूट्यूब पर भी वायरल हो रहे हैं जिसमें सुष्मिता सेन को इस्लाम में कन्वर्टेड बताया जा रहा है। सुष्मिता सेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाकिस्तान में उनके चाहने वाले फैंस काफी खुश दिखाई दिए। सुष्मिता के इस्लाम की तरफ झुकाव को देखते हुए कई फैंस ने सवाल पूछे तो सुष्मिता सेन ने यह कहा कि वह कराची जाना चाहती है।
सुष्मिता सेन ने कहा, “मुझे जल्द ही आने की उम्मीद है। मैं तीन बार कराची जा चुकी हूं और हर बार मेरा बहुत प्यार से स्वागत किया गया।” इसके साथ इन्होंने यह भी कहा कि कुरान की आयतें पढ़ने से भारत में शांति, सहिष्णुता और धार्मिक सद्भाव का एक मजबूत संदेश दिया जा सकता है।
सुष्मिता सेन भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं, उन्होंने 1994 में 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। मिस यूनिवर्स जीतने के बाद, उन्होंने 1996 की फिल्म “दस्तक” से अपनी शुरुआत करते हुए बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिसमें “बीवी नंबर 1” और “मैं हूं ना” जैसी फिल्मों में भूमिकाएं शामिल हैं।