newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर, 4 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने फैंस के लिए अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर सूर्य की किरणें पड़ रही हैं और उससे उनका चेहरा काफी दमक रहा है।

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने फैंस के लिए अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर सूर्य की किरणें पड़ रही हैं और उससे उनका चेहरा काफी दमक रहा है। करीना जब से इंस्टाग्राम पर आईं है तब से वो कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं। करीना ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम जोइन किया और कुछ ही दिन में उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

kareena kapoor

करीना ने अपनी एक सेेल्फी शेयर की है, जिसमें सूर्य की किरणें उनके चेहरे की दमक और बढ़ा रही हैं। उन्होनें तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “लड़कियां धूप लेना चाहती हैं।” करीना की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फिलहाल 482,296 लाइक्स मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

Girls just wanna have sun ?

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

फ्रंट वर्क की बात करें तो  करीना फिलहाल फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें आमिर खान भी हैं। लाल सिंह चड्ढा के निर्माता स्वयं आमिर खान हैं।

Lal singh chaddha Kareena and Aamir

फिल्म का निर्देशन सेकेट्र सुपरस्टार बना चुके अद्वैत चंदन कर रहे हैं। वर्ष 1994 में आई टॉम हैंक्स की भूमिका वाली हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का एक आधिकारिक रूपांतरण इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।