मनोरंजन
#BollywoodSwaha: सुनील शेट्टी के बयान के बाद फिर तेज हुआ बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड, पूरे बॉलीवुड को खत्म करने की उठ रही मांग
#BollywoodSwaha: सोशल मीडिया ट्रेंड में पहले उस स्टेटमेंट को दिखा रहे हैं जिसमें स्टार्स कह रहे हैं कि हमारी फिल्म को भी बॉयकॉट करो, या आपको हमारी फिल्म नहीं देखनी है तो मत देखों, जिसके बाद वीडियो में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के उस स्टेटमेंट को दिखाया गया है
नई दिल्ली। बॉलीवुड इस वक्त बॉयकॉट की मार झेल रहा है। इस वक्त बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा समेत कई स्टार्स को निशाने पर लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्वाहा ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड की वजह से सनातन धर्म पर खतरा है और ये देश को बिगाड़ने का काम कर रहा है। सबसे ज्यादा सुनील शेट्टी के उस बयान को ट्रेंड किया जा रहा है जिसमें वो बॉलीवुड बॉयकॉट को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
तेज हुआ बॉलीवुड का बॉयकॉट
सोशल मीडिया ट्रेंड में पहले उस स्टेटमेंट को दिखा रहे हैं जिसमें स्टार्स कह रहे हैं कि हमारी फिल्म को भी बॉयकॉट करो, या आपको हमारी फिल्म नहीं देखनी है तो मत देखों, जिसके बाद वीडियो में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के उस स्टेटमेंट को दिखाया गया है जिसमें वो जनता से फिल्म देखने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा एक और वीडियो ट्रेंड में हैं जिसमें मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा अपने जन्मदिन पर अश्लील केक काट रही हैं। यूजर्स इस वीडियो को बॉलीवुड की गंदगी कह रहे हैं।
S*x in 12yrs with a girl of 14yrs. What An Incredible Achievement to Boast About. What more #BollywoodKiGandagi needs in A Superstar, whom whole country should idolize.Hello Mr. #SunielShetty #BoycottBollywood #BoycottbollywoodCompletely #BoycottPathaan #BollywoodSwaha pic.twitter.com/aYPVeeFBwu
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) January 8, 2023
If KARAN JOHAR’s Brahmastra has flopped, the whole of Bollywood will be broken into pieces.
This is not my personal war, this is fight to reclaim dignity and respect of Sanatan
Let’s not rest until the war is won
It is NOW or NEVER
-DGP#BoycottBramhashtra pic.twitter.com/OASQw3WB9D— Indra G. 🪔🏹⚖️ (@IndraGautam108) September 6, 2022
#BollywoodSwaha
That’s how #BollywoodKiGandagi polluting youth’s mind.
How many of you seen them to teach about ‘Indianness’ & morals ?
You’ll find your answers. That’s why we’re fed up with self gloating ppl.#BoycottPathaan #BoycottPathaan#BoycottbollywoodCompletely pic.twitter.com/UG3QeAxnFj— Ram Tyagi Hindu (@RamTyagiHindu) January 8, 2023
ये हिन्दुत्व की सदी है…..#YogiAdityanath #yogi #BoycottbollywoodCompletely #BoycottBollywood #BollywoodSwaha pic.twitter.com/ehw7IVRHha
— Raghvendra Singh (@raghvendramla) January 7, 2023
ऋषि कपूर को भी लपेटा
इसके अलावा दिवंगत ऋषि कपूर के एक ट्वीट को लेकर भी बॉलीवुड को ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता है और वो बीफ इटिंग हिंदू हैं। यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड से हमारा कोई व्यक्तिगत युद्ध नहीं है, बल्कि सनातन की गरिमा और सम्मान को बचाए रखने की जंग है, जिसे सभी सनातनी जारी रखेंगे।
Fake Heros vs
Real heroes #IndianArmy #BollywoodSwaha #BollyWoodBoycott #respectIndianArmy pic.twitter.com/Zm7hIQB12K— ….Phougat ✌️ (@itz_phougat) January 9, 2023
Kareena Kapoor Khan teaches us, What needs to be done
with #BollywoodKiGandagi ?
“Boycott us. Don’t watch our films. Don’t make us stars” #BoycottbollywoodCompletely#BoycottBollywoodForever #BollywoodSwaha pic.twitter.com/BgKihVYNpD— Ram Tyagi Hindu (@RamTyagiHindu) January 7, 2023
Mahanayak and Dayavan would proudly give such poses mocking Hindu sadhus for promo of sadakchhaap films.
The rot is quite old.
Now no more. #BollywoodSwaha https://t.co/uLqbnSrXTj
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) January 8, 2023
Gems of [email protected] [email protected] #BoycottBollywood #BoycottbollywoodCompletely #BollywoodSwaha pic.twitter.com/i6zj1YmEHG
— Indian (@Indian_217) January 8, 2023
#BoycottBollywood अब केवल एक ट्रेंड नहीं बल्कि सनातनियों का आंदोलन बन चुका है। जब तक #BollywooKiGandgi साफ नहीं होती हैं, चाहे जो गिड़गिड़ाएं #BoycottbollywoodCompletely और #BoycottPathan ट्रेंड #BollywoodSwaha होने तक चलते रहेंगे#BoycottBollywoodMovies pic.twitter.com/YWflv0JOUM
— शिशपाल हनुमानगढ PS (@3400SHISHPAL) January 8, 2023
इसके अलावा रणवीर सिंह का वो स्टेटमेंट भी सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने 12 साल की उम्र में सेक्स किया था। इस बयान को लेकर भी रणवीर पर संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है।