
नई दिल्ली। दीवाली हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस साल 12 नवंबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसे लेकर बाजारें सज गई हैं। देशभर में दीवाली को लेकर धूम है। अब बात जब त्योहार और धूम मचाने की हो तो भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। जी हां बॉलीवुड में भी हर साल की तरह इस साल भी प्री-दीवाली बैश का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में बीते रविवार की रात बी-टाउन के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में ग्रैंड दीवाली पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में अंबानी फैमिली से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। तो आइए आपको बताते हैं मनीष मल्होत्रा के इस ग्रैंड दीवाली बैश में शिरकत करने वाले सितारों के बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा की इस दीवाली पार्टी में कपूर कजिन्स जान्हवी कपूर और अंशुला कपूर ने ग्लैमरस अवतार में शिरकत की। इस दौरान जान्हवी ने गोल्डन फिटेड खूबसूरत लहंगा और ब्लाउज पहना था, जिसमें वो बिलकुल अप्सरा लग रही थी। अंशुला कपूर ने इस दौरान गोल्डन साड़ी कैरी की और इस साड़ी में वो हमेशा की तरह एलिगेंट लगीं।
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर को पार्टी के दौरान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट किया गया। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत नजर आएं और दोनों को एक साथ पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया।
View this post on Instagram
बॉलीवुड के गॉर्जियस कपल कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस पार्टी पहुंचे। इस दौरान बड़े घेर वाले वेलवेट लहंगे और ब्लाउज में कियारा बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। वहीं सिड हमेशा की तरह डैपर लगे।
View this post on Instagram
इस दिवाली पार्टी में सुहाना खान, ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा समेत द आर्चीज की पूरी कास्ट पहुंची। ख़ुशी और सुहाना एक जैसे रेड वेलवेट लहंगे और ब्लाउज में फेरी प्रिंसेस लगीं। वहीं अगस्त्य नंदा ब्लैक कुर्ते में कमाल लगें।
View this post on Instagram
पटौदी प्रिंसेस सारा अली खान गुलाबी लहंगे में बेहद स्टनिंग लगीं। वहीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ब्लैक शिमर साड़ी में हमेशा की तरह किसी डीवा से कम नहीं लगीं। यहां सारा और माधुरी को एक-दूसरे के गले मिलते भी देखा गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पार्टी में सफ़ेद शिमर साड़ी में हमेशा की तरह अपने एलिगेंट लुक के साथ किंग खान की क़्वीन गौरी खान ने भी शिरकत की। वहीं नियोन-व्हाइट चिकनकरी खूबसूरत लहंगे में पहुंचकर अनन्या पांडे ने पार्टी में चार चांद लगाया।
View this post on Instagram
इस पार्टी में नीता अंबानी अपनी होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के साथ पहुंची। इस दौरान नीता अंबानी ने साड़ी कैरी किया जबकि राधिका ने खूबसूरत लहंगे को आउटफिट के रूप में चुना।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस ग्रैंड पार्टी में एवरग्रीन रेखा जी ने भी शिरकत की। हमेशा की तरह रेखा बेहद खूबसूरत नजर आईं। पार्टी में खूबसूरत रेड आउटफिट में पूर्व विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं। इस पार्टी में बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने भी शिरकत की।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस दीवाली बैश में रवीना टंडन भी अपने बेटी राशा के साथ पहुंची और हमेशा की तरह इस मां-बेटी की जोड़ी ने खूबसूरती के मामले में एक दूसरे को टक्कर दी।