
नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की आने वाली फिल्म LIGER का फर्स्ट लुक (Liger First Look) आउट हो गया है। इस फिल्म से वो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका ऐलान सोशल मीडिया पर करण जौहर ने किया। करण फिल्म लिगर से विजय की बॉलीवुड में एंट्री करा रहे हैं। इस फिल्म में वो अनन्या पांडे संग रोमांस करते नजर आएंगे।
ये एक एक्शन फिल्म होगी। जिसका सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सभी को विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार था। क्योंकि कुछ समय पहले ही करण ने उनकी हिंदी फिल्म का ऐलान किया था, लेकिन ये नहीं बताया था कि वो किस फिल्म से एंट्री करेंगे। लेकिन आज सभी अटकलों को विराम लग गया।
बता दें कि लिगर दो शब्दों से मिलकर बना है, लायन और टाइगर। इस फिल्म को SAALA CROSSBREED के साथ प्रमोट किया जा रहा है। फिल्म का ऐलान आज ही करन जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी।
Presenting LIGER, starring the ruler of big screens & hearts – Vijay Deverakonda & the fiery Ananya Panday. Directed by the exceptionally skilled Puri Jagannadh, we can’t wait to let the world witness this story in 5 languages – Hindi, Telugu, Tamil, Kannada & Malayalam. #Liger pic.twitter.com/6hOBAB2wgJ
— Karan Johar (@karanjohar) January 18, 2021
इसमें आप देख सकते हैं कि जो पोस्टर रिलीज हुआ है, उसमें विजय के पीछे LION और TIGER की आधी-आधी तस्वीर है। विजय इसमें पंच करते दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट करेंगे। खास बात ये है कि ये फिल्म हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
Karannnn ?
What we could only dream, you’ve made a reality. To be able to tell stories to the country. You believed in our story and skill and backed us, we can’t wait to pay it back x100 with love and success! ?? https://t.co/CtozvaMM2U
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) January 18, 2021
अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर विजय भी काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने फीलिंग्स फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा, ”हमने जो सोचा आपने उसे हकीकत में बदल दिया। अब हम ये कहानी पूरे देश को दिखा सकते हैं। आपने हमारी कहानी पर यकीन किया और साथ दिया, हम फिल्म की दमदार कलेक्शन के साथ इसकी भरपाई करेंगे।”
इसके अलावा एक्ट्रेस चार्मी कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नजर आ रहा है कि लोग विजय देवरकोंडा की नई फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो उनकी फिल्म के पोस्टर का जश्न मनाते हुए नजर आए।
View this post on Instagram