newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jio World Plaza launch: जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का, किसी की हुई तारीफ तो कोई हुआ ट्रोल, देखें Video

Jio World Plaza launch: जियो वर्ल्ड प्लाजा के इस चमक-धमक भरे इवेंट में शामिल होने वाले सितारों की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। जिसमें किसी की तारीफों के बांधे जा रहे हैं पुल तो कोई हो रहा है ट्रोल।

नई दिल्ली। जियो वर्ल्ड प्लाजा का मुंबई में बीती रात धमाकेदार लॉन्च किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपनी उपस्थिति से इवेंट में चार चांद लगाया। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, सनी देओल, सारा अली खान और जान्हवी कपूर समेत कई सितारे इस ईवेंट में नजर आए हैं। जियो वर्ल्ड प्लाजा के इस चमक-धमक भरे इवेंट में शामिल होने वाले सितारों की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। जिसमें किसी की तारीफों के बांधे जा रहे हैं पुल तो कोई हो रहा है ट्रोल। बहरहाल, बता दें कि रिलायंस रिटेल का जियो वर्ल्ड प्लाजा 31 अक्टूबर को लॉन्च हो गया है और आज 1 नवंबर से खुल गया है। यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का ही एक हिस्सा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस इवेंट में तमन्ना भाटिया भी अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ पहुंची थी। इस कपल ने इस दौरान सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। व्हाइट गाउन में तमन्ना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी वहीं ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप सूट में विजय हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इवेंट में पटौदी ब्यूटी सारा अली खान ने भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। गोल्डन शिमर लॉन्ग ड्रेस में सारा एकदम स्टनिंग लग रहीं थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में शनाया कपूर ने रैंप वॉक कर इवेंट में लगाए चार चांद।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

करिश्मा कपूर इस इवेंट में रेड हॉट बनकर कहर ढाती नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

खूबसूरत शिमरी सिल्वर ड्रेस में जान्हवी कपूर ने रैंप वॉक किया, इस दौरान जान्हवी पर सबकी निगाहें टिक गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

नोरा फतेही भी जियो के इस इवेंट पर खूबसूरत रेड आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अथिया शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ वॉक किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जियो के इस इवेंट में नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना भी अपने ग्लैमरस अंदाज में पहुंची।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फिटनेस डीवा मलाइका अरोरा भी इस इवेंट पर पहुंची। हालांकि इवेंट के दौरान मलाइका ने जो ब्लैक कलर की टाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी, वो नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई और अब मलाइका इस वजह से ट्रोल भी हो रही हैं।