newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy B’Day Kareena Kapoor: बॉलीवुड की शानदार अदाकारा करीना कपूर का 42वां जन्मदिन आज,साल 2000 में फिल्म ”रिफ्यूजी” से बॉलीवुड में किया डेब्यू

Happy B’Day Kareena Kapoor: अभिनेत्री का आज 42वां जन्मदिन है। करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर है जो कि खुद बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है। करीना ने बॉलीवुड को कई शानदार और हिट फिल्में दी है। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। बॉलीवुड की शानदार अदाकारा करीना कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। करीना कपूर को बॉलीवुड में बेबो के नाम से जाना जाता है। एक्ट्रेस का जन्म 21 सितंबर 1980 में मुंबई में हुआ था। बचपन से ही करीना कपूर एक्ट्रेस बनना चाहती है। करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर और बबीता के घर जन्मी है। करीना के परिवार का शुरुआत से ही फिल्मों से नाता रहा है। अभिनेत्री का आज 42वां जन्मदिन है। करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर है जो कि खुद बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है। करीना ने बॉलीवुड को कई शानदार और हिट फिल्में दी है। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

करीना का वर्कफ्रंट

करीना कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2000 में रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की। ऐसा कहा जाता है कि करीना कपूर साल 2000 में राकेश रौशन की फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बाद में एक्ट्रेस ने जब वी मेट,एक मैं और एक तू, कुर्बान, तलाश: द आंसर लाइज विदिन,वी आर फैमिली,हीरोईन,उड़ता पंजाब,सिंघम रिटर्न्स,गुड न्यूज, 3इडिएट्स,बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है।

एक्ट्रेस की 6 फिल्में फ्लॉप हुई

एक्ट्रेस अभी हाल ही में लाल सिंह चढ्ढा फिल्म में नजर आई थी। करीना के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर आमिर खान दिखाई दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन अद्वित चंदन ने किया है। करीना के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान से शादी की है दोनों के दो बच्चे भी हैं। करीना के करियर में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उनकी एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं। ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘तलाशः द हंट बिगिन्स’,‘मुझसे दोस्ती करोगे!’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘खुशी’ और ‘एलओसी कारगिल’ यह सारी उस दौर की बड़ी फिल्में थीं पर इनमें से एक भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी।