
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। एक्टर को रोमांटिक फिल्मों का बादशाह कहा जाता हैं। शाहरुख का जन्म 2 नवंबर को दिल्ली में हुआ था। किंग खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, और ये शोहरत शाहरुख ने अपने दम पर हासिल की है। अभिनेता आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख की गिनती उन एक्टर्स में होती है जो 90 या आज का जमाना हो, हर दशक में इनकी फैन फॉलोइंग हैं। आइए किंग खान के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-
शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी
जैसे शाहरुख ने फिल्मों में अपनी हीरोइन को पाने के लिए जंग लड़ी है, ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी शाहरुख को अपनी लव लेड़ी गौरी को पाने के लिए काफी पापड़ बेलना पड़ा। क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे, जिसकी वजह से गौरी के घर वालों को शाहरुख से शादी करवाने में दिक्कत थी। हालांकि, किंग खान की फिल्मों की तरह इनके रियल लाइफ में भी इनको इनकी हीरोइन मिल ही जाती है। ये तो शाहरुख ने खुद कहा है कि ‘किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने की साजिश में लग जाता है।‘ फिर चाहे वो अलग धर्म ही क्यों ना हो। आखिर इतनी मशक्कत करने के बाद 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख और गौरी ने हिंदू रीति- रिवाजों से शादी की। दोनों कपल की शादी को 31 साल हो चुके हैं, दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
शाहरुख का वर्कफ्रंट
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। बादशाह की ‘डीडीएलजे’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आया था। शाहरुख फिल्म ‘पठान’ से ब़ॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में एसआरके के साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म के लिए ही 4 लाख फीस ली थी।