
नई दिल्ली। फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही है। जान्हवी कपूर ने हाल ही में कॉफी विद करण के एक एपिसोड में शिखर को डेट करने की खबर को कंफर्म भी कर दिया था। वहीं कॉफी विद करण में करण जोहर ने जान्हवी की बहन ख़ुशी कपूर से अपनी डेब्यू फिल्म आर्चीज के को-स्टार वेदांग रैना को डेट करने की अफवाह पर जब सवाल किया तो ख़ुशी ने चुप्पी साध ली थी लेकिन कहते हैं ना धुंआ वहीं उठता है जहां आग लगती है और फिर ये तो इश्क़ है भैया… इश्क़ और मुश्क तो ऐसे भी छुपाए नहीं छुपता तो फिर क्या था इस बार ख़ुशी कपूर की चोरी पकड़ी चली गई।
View this post on Instagram
बोनी कपूर की लाडली बेटी ख़ुशी कपूर बीती रात अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ कार में स्पॉट की गईं। वेदांग ख़ुशी को ड्रॉप करने आये थे। इस दौरान ख़ुशी व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर टॉप और ब्राउन कलर की मिनी स्कर्ट के साथ हील्स में बेहद हॉट नजर आ रहीं थीं। हल्के ओपन कर्ल हेयर के साथ मिनिमलिस्टिक मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से ख़ुशी ने अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं कार की फ्रंट सीट पर बैठे वेदांग ब्लैक जैकेट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
बता दें कि बीते साल दिसंबर में Netflix पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से ख़ुशी कपूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में वेदांग रैना ख़ुशी के को-स्टार थे जिसके बाद से मीडिया में ख़ुशी और वेदांग की डेटिंग के रूमर्स तैरने लगे और अब जाहिर तौर पर ख़ुशी कपूर और वेदांग रैना की इस लेट नाईट आउटिंग ने इन अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया है।