
नई दिल्ली। बोनी कपूर (Boney Kapoor) दिग्गज प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। जिन्होंने बॉलीवुड को ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘क्यों हो गया ना’, ‘शक्ति’, ‘पुकार’, ‘वो सात दिन’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसे हिट फिल्में दी हैं। वैसे तो बोनी कपूर अब तक कई सेलेब्स के साथ फिल्में बना चुके हैं लेकिन पहली बार इस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ हाल ही में एक फिल्म बनाई है। इस फिल्म का नाम मिली है जो अभी कुछ दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पिता-बेटी की ये जोड़ी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी करती दिखी जिसके लिए वो कई जगह पहुंचे।
इसी सिलसिले में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने पिता बोनी कपूर के साथ कॉमेडी ‘द कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने खूब मस्ती की। लोगों के साथ बातचीत और मौज मस्ती के दौरान पिता-बेटी ने एक दूसरे के कई राज भी खोले। बोनी कपूर जहां बेटी के बारे में बताते हुए नजर आए, तो वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी एक ऐसा खुलासा किया जिससे सुनकर हर किसी की हंसी छूट जाती है।
क्या कहा था जाह्नवी कपूर ने…
शो में बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर पिता को लेकर एक खुलासा करते हुए कहती हैं कि उनके पिता यूएस टूर के दौरान मिर्च वगैरह लेकर फ्लाइट में जाते हैं। जाह्नवी कहती हैं कि उनके पिता ट्रैवलिंग के दौरान अपने सूटकेस में हरी मिर्च, गरम मसाला वगैरह रखकर ले जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो बैग में वो थेपला और न जाने क्या-क्या रखकर ले जाते हैं। आगे एक किस्सा लोगों के साथ शेयर करते हुए जाह्नवी बताती हैं कि एक बार तो इमिग्रेशन वालों ने उनके स्टाफ को पकड़ लिया था। इन सामानों की वजह से एक घंटे तक पूछताछ भी हुई थी।
जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका में आम मिलते हैं, मिर्ची भी मिलती है तो ये क्यों लेकर जा रहे हैं तो पापा का जवाब बस ये होता है कि ‘महाराष्ट की मिर्च ज्यादा तीखी होती है’। जाह्नवी कपूर जैसे ही ये बात बताती हैं वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी कपूर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे देख अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।