
नई दिल्ली। जैसा कि हमने आपको बताया ये रिश्ता क्या कहलाता हैं शो में अब लीप लाया गया हैं शो की शरुआत में रूही मीमी कहती हुई दौड़ती हैं और कहती हैं कि आप पतंग नहीं उड़ाएंगी जिसके बाद दादी कहती हैं कि अरे सब खेलेंगे तो अंपायर कौन बनेगा, हम यहां बैठ के सब पर नजर रखेंगे कि कोई चीटिंग तो नहीं कर रहा हैं। इसके बाद दादी कहती हैं हम सब में नजर रखेंगे आज दिन की नई शुरुआत हैं जिस पर रुही कहती हैं कि कहां नया दिन हैं वहीं पुराना दिन हैं, जिसके बाद दादी कहती हैं भले ही घर पुराना हो लोग पुराने हो लेकिन हर दिन एक नई शुरुआत होती हैं जिसमें हमें हर दिन कुछ नया करना होता हैं। कभी-कभी घर का टाइल्स उखड़ जाता हैं तो कभी बल्ब फ्यूज हो जाता हैं इसलिए अगर नई शुरुआत नहीं करेंगे तो घर में लोग होते हुए भी घर बहुत विरान सा लगेगा। रिश्तों का भी ऐसा होता हैं हम रिश्ते बना लेते हैं लेकिन भूल जाते हैं कि हमें इसका रोज ख्याल रखना पड़ता हैं। जिससे हमें पता रहे कि हमें अपने रिश्ते में नया बल्ब लगाना हैं, मकर संक्राति खुद को यही याद दिलाने का दिन होता हैं। ये सुनने के बाद सब तालियां बजाने लगते हैं।
रुही के साथ अभि ने उड़ाई पतंग
सारे घर वाले मकर सक्रांति में पतंग उड़ाते हैं इसमें रुही अभि के साथ पतंग उड़ाती हैं , रुही ने इस पतंग में अपनी विश लिखी हैं जिसमें उसने लिखा हैं कि मेरे पॉपी सिर्फ मेरे से लव करें। इसके बाद रुही की पतंग कट जाती हैं जिसके बाद रुही उदास हो जाती हैं और कहती हैं कि पापी मैंने इसमें एक विश लिखी थी जिस पर अभि-रुही से कहता हैं बेटा जब तक मैं नहीं बोली तब तक आंख मत खोलना जिसके बाद अभि भाग के जाता हैं और उस पतंग को रेलिंग से कूद कर पकड़ लेता हैं जिसके बाद सारे घर वाले डर जाते हैं लेकिन अभि वापस आता हैं तब सब राहत की सांस लेते हैं। इन सब के बाद मनीष और सुवंर्णा डांस का भूत चढ़या गाने में डांस करते हैं इनके साथ पूरे घर वाले नाचते दिखाई देते हैं।
अक्षरा-अभीर भी मस्ती करते दिखें
वहीं इधर अक्षरा भी अभीर के लिए नई कार लाती हैं जिसके बाद अभीर कहता हैं जब आपको नई लानी थी तो आपने पुरानी जोड़ने को क्यों कहा, सबकी मम्मी लड़ने से रोकती हैं आप मुझे लड़ना क्यों सिखाती हो। जिस पर अक्षरा कहती हैं कि मैं ये नहीं चाहती कि तू हमेशा लड़ता रहे मैं बस ये चाहती हूं कि तू लड़ना सीखे। मैंने यही सीखा हैं कि चीजों को टूटने से पहले ही उसको बचा लेना चाहिए जिस पर अभीर कहता हैं टूटने के बाद जुड़ भी सकता हैं मम्मा। अक्षरा कहती हैं कि टूटने के बाद सिर्फ खिलौना ही जुड़ता हैं। अभीर कहता हैं कि नहीं पापा ने मेरे शूलेस भी जोड़ दिया था जिसके बाद अक्षरा कहती हैं लेकिन उसमें गांठ तो लग गई थी ना। वहीं अक्षरा, अभिनव और अभीर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं।