Connect with us

मनोरंजन

Box Office Collection: अजय देवगन की Drishyam 2 ने वरुण धवन की Bhediya और आयुष्मान खुराना की फिल्म An Action Hero का काम बिगाड़ा

Box Office Collection: लेकिन दृश्यम 2 फिल्म ने भेड़िया और ऐन एक्शन हीरो दोनों ही फिल्मों को पीछे करते हुए अपना राज बॉक्स ऑफिस पर चलाया है। यहां हम Drishyam 2, Bhediya और An Action Hero फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

Published

नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और आंकड़ों के कीर्तिमान लिखती जा रही है। हालांकि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी है। दृश्यम 2 फिल्म रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में भी शानदार बिजनेस कर रही है और ऐसी उम्मीद है कि आने वाले कई सप्ताह इसका बिजनेस बेहतर ही होने वाला है। आने वाले सप्ताह में बड़ी फिल्म रिलीज़ होने के लिए नहीं हैं ऐसे में जब तक Cirkus फिल्म रिलीज़ नहीं होती है तब तक दृश्यम 2 के बिजनेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। दृश्यम 2 फिल्म के रिलीज़ होने के और और दो सप्ताह के बाद वरुण धवन की Bhediya और आयुष्मान खुराना कि फिल्म An Action Hero रिलीज़ हुई। लेकिन दृश्यम 2 फिल्म ने भेड़िया और ऐन एक्शन हीरो दोनों ही फिल्मों को पीछे करते हुए अपना राज बॉक्स ऑफिस पर चलाया है। यहां हम Drishyam 2, Bhediya और An Action Hero फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

जब भेड़िया फिल्म रिलीज़ होने वाली थी या रिलीज़ हुई तो ये अनुमान थे कि वरुण धवन की फिल्म है और काफी समय से फिल्म का इंतज़ार हो रहा है तो इस फिल्म के कारण दृश्यम 2 के बिजनेस पर असर पड़ सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। भेड़िया फिल्म की कहानी और कहानी कहने का तरीका (ट्रीटमेंट) दर्शकों पर बिल्कुल भी असर नहीं कर पाया। दृश्यम 2 के आगे कहानी फीकी पड़ी और दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया फिल्म से भी अच्छा बिजनेस किया।

जब भेड़िया फिल्म रिलीज़ के पहले वीकेंड में मात्र 26 करोड़ रूपये के आसपास नेट कलेक्शन कर रही थी। वहीं दृश्यम 2 रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में ग्रोथ दिखाते हुए करीब 40 करोड़ रूपये के आसपास नेट कलेक्शन करती है। दृश्यम 2 ने रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में करीब 23 करोड़ रूपये के आसपास का नेट बिजनेस किया है। वहीं भेड़िया रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में मात्र 10 करोड़ रूपये का आंकड़ा ही छू पाई है। दृश्यम 2 ने भारत में कुल 187 करोड़ रूपये का कारोबार किया है वहीं भेड़िया अब तक मात्र 52 करोड़ रूपये का ही कारोबार कर पाई है।

इस मामले में An Action Hero और भी पीछे रही है। पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई ऐन एक्शन हीरो फिल्म के वीकेंड का कुल कलेक्शन मात्र 5 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास ही रहा है। आयुष्मान खुराना चर्चित स्टार हैं लेकिन उनकी फिल्म पहले भी चर्चा में नहीं थी। इसके अलावा फिल्म का कंटेंट भी मजबूत नहीं है, जिस कारण फिल्म को नुकसान झेलना पड़ रहा है और न्यूनतम से भी न्यूनतम का कारोबार हुआ है। अगर पूरे मामले को देखते हुए विश्लेषण करें तो दृश्यम 2 के आगे भेड़िया और ऐन एक्शन हीरो दोनों फेल हुए हैं और ऐसी उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में ये टिप्पणी बदलने वाली नहीं है। वहीं ऐन एक्शन हीरो आयुष्मान खुराना की एक और फ्लॉप की लिस्ट में जुड़ने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement