Box Office Collection Day 2 : देशभक्ति और देवभक्ति के कारण राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट में उछाल और राष्ट्र कवच ओम का कलेक्शन गिरा

Box Office Collection Day 2 : देशभक्ति और देवभक्ति के कारण राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट में उछाल और राष्ट्र कवच ओम का कलेक्शन गिरा, कुछ लोग जब फिल्म देखकर निकले तो उनके आँखों में पछतावे के साथ साथ आंशू भी देखने को मिल जायेंगे।

Avatar Written by: July 3, 2022 11:53 am

नई दिल्ली। राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट जिसकी सभी तरफ चर्चाएं हैं यह फिल्म दर्शकों को अब खूब पसंद आ रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं,आर माधवन जिन्होंने फिल्म को लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है। आर माधवन इस फिल्म को बहुत पहले बनाना चाहते थे लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर न मिल पाने के कारण लगातार फिल्म को बनने में रुकावट आ रही थी। अगर फिल्म की बात करें तो यह महान साइंटिस्ट नाम्बी नारायरणन की जिंदगी के बारे में है जो उनके जिंदगी के पहलुओं को दिखाने की कोशिश करती है जिसमें उन्होंने क्या खोया और क्या पाया है। वही राष्ट्र कवच ओम भी देशभक्ति से जुडी हुई कहानी तो है पर उसका लेखन इतना कमजोर है कि फिल्म लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहती है।

राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट दूसरे दिन का कलेक्शन

अगर बात राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो इस फिल्म के दूसरे दिन ही फिल्म में अच्छा उछाल देखने को मिला है। जी हाँ आपको बता दें जहाँ फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन या ओपनिंग कलेक्शन बहुत कम था वहीं इस फिल्म के दूसरे दिन में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। आपको बता दें फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 75 लाख का बिज़नेस किया था पर अब इस फिल्म ने लगभग 100 प्रतिशत की उछाल के साथ दूसरे दिन में 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है आपको बता दें इस फिल्म के रिलीज़ के बाद क्रिटिक और ऑडिएंस दोनों इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं। जो भी इस फिल्म को देख कर आ रहा है वो नाम्बी नारायणन के योगदान को याद कर रहा है। कुछ लोग जब फिल्म देखकर निकले तो उनके आँखों में पछतावे के साथ साथ आंशू भी देखने को मिल जायेंगे। फिलहाल मेकर्स इस फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के बारे में सोच रहे हैं और उन्हें उम्मीद है की यह फिल्म अपने तीसरे दिन में और भी उछाल कर सकती है।

राष्ट्र कवच ओम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें इस फिल्म की बड़ी कास्ट और लार्ज स्केल पर प्रमोशन होने के बाद भी इस फिल्म ने उतना कलेक्शन नहीं किया है और इस फिल्म के दूसरे ही दिन में इसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले दिन में लगभग 1.25 करोड़ का बिज़नेस किया था वहीं इसके दूसरे दिन में गिरावट देखने को मिली है और फिल्म ने 1. 20 करोड़ रुपये ही कमाये हैं। हालांकि इसको देखते हुए हम यह नहीं कह सकते हैं की फिल्म के फर्स्ट डे की अपेक्षा सेकंड में कलेक्शन ज्यादा गिर गए हैं पर जैसा कि इस फिल्म से उम्मीद थी की यह शुरुआत से ही अच्छा कलेक्शन करेगी वह कर पाने में यह फिल्म सफल नहीं रही है। बात करें फिल्म की तो फिल्म का लेखन उतना ख़ास नही है जो लोगों आकर्षित करे फिल्म में एक्शन तो हैं पर वो भी लोगों को सिर्फ फिल्म देखते वक़्त तक ही अच्छे लगते हैं बाकी अंत में फिल्म से हासिल कुछ नही होता है।