newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Bollywood Completely: “पठान” फिल्म, आमिर खान और दीपिका पादुकोण की वजह से फिर शुरू हुआ Boycott Bollywood Completely

Boycott Bollywood Completely: आमिर खान की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस पर किसी ने भी यक़ीन नहीं किया। इसके अलावा पठान फिल्म जनवरी महीने में रिलीज़ होने के लिए तैयार है मेकर्स लगातार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पहले भी पठान फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंट चला है और अब एक बार फिर पठान फिल्म को लेकर बॉयकॉट शुरू हुआ है। पूरा मामला क्या है इस पर बात करते हैं।

नई दिल्ली। Boycott Bollywood Completely फिर से शुरू हो गया है। जब से आमिर खान (Aamir Khan) की हिन्दू रीति रिवाजो के तहत पूजा करते हुए फोटो वायरल हुई है, तब से बॉयकॉट बॉलीवुड फिर से शुरू हो गया है। आमिर खान की एक फोटो सोशल मीडिया साइट्स पर तेज़ी से वायरल हुई और आमिर खान ट्रोल हो गए। हर तरफ खबरें आने लगी और लोगों ने कहा कि ये सब सिर्फ आमिर खान की तरफ से दिखावा है। आमिर खान की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस पर किसी ने भी यक़ीन नहीं किया। इसके अलावा पठान फिल्म जनवरी महीने में रिलीज़ होने के लिए तैयार है मेकर्स लगातार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पहले भी पठान फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंट चला है और अब एक बार फिर पठान फिल्म को लेकर बॉयकॉट शुरू हुआ है। पूरा मामला क्या है इस पर बात करते हैं।

आपको बता दें बॉयकॉट बॉलीवुड कम्प्लीटली की एक वजह सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। सुशांत सिंह की आत्महत्या के कारण बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस बिगड़ गया है। करण जौहर का नाम इसके बाद खूब खराब हुआ है। करण जौहर जिस भी फिल्म से जुड़ते हैं उसका बॉयकॉट शुरू हो जाता है और फिल्म लगभग फ्लॉप हो जाती है। दर्शक और लोग अभी भी सुशांत सिंह की आकस्मिक मौत को भूले नहीं हैं। सुशांत सिंह की मौत का आरोप इन बॉलीवुड वालों पर ही लगता है, जिसके कारण लोग बॉलीवुड को पूरी तरह से बॉयकॉट कर रहे हैं।

इसके अलावा जिस तरह के बयान और जिस तरह की फोटोज बाहर आती रहती हैं वो भी एक कारण बनता है जब लोग सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड का चलन चलाते रहते हैं। पठान फिल्म के पोस्टर लगातार 1 सप्ताह से खबरों में बने हैं और रिलीज़ किए जा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपिका का ये फोटो पठान फिल्म के आने वाला गाना “बेशरम रंग” से है। बेशरम रंग गाने से रिलीज़ हुई फोटो में दीपिका पादुकोण बिकनी अवतार में दिख रही हैं। कुछ लोगों को दीपिका का बिकनी अवतार पसंद आ रहा है वहीं कुछ लोगों के लिए ये पठान फिल्म को बॉयकॉट करने का मौका बन गया है। एक बार फिर से दीपिका को कुछ पुरानी फोटोज और बिकनी वाली फोटो के लिए ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू के सपोर्ट में भी दिखी थीं जिसके बाद लोगों का कहना है कि दीपिका की फिल्म “पठान का बॉयकॉट” जरूर होना चाहिए।

आपको बता दें पठान फिल्म को हिट करने के लिए शाहरुख खान और उनकी टीम लगातार एक भिन्न प्रकार का प्रमोशन करने में व्यस्त है। शाहरुख खान की टीम लगातार इस कोशिश में हैं कि वो कैसे भी करके पठान फिल्म को हिट करा लें जाएं। जिसके चलते लगातार फिल्म को, दर्शकों के बीच में बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। दस दिन पहले ही पठान फिल्म के अपकमिंग, गाने और ट्रेलर को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड चला दिया जाता है। हाल ही में पठान के गाने को लेकर लगातार ट्विटर पर ट्रेंड चलते रहे, और मेकर्स की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया। अब मेकर्स ने चार दिन पहले बताया है कि इस फिल्म के दो गाना दिसंबर महीने में रिलीज़ किये जाएंगे। इसके अलावा ट्रेलर को जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा।

ये सभी कोशिशें फिल्म को हिट कराने के लिए की जा रही हैं। मेकर्स का प्लान है कि कैसे भी करके पठान फिल्म को दर्शकों के बीच बनाए रखना है। इसीलिए लगातार फिल्म से जुड़ी खबर दर्शकों के बीच बनी हुई है। मेकर्स दिसंबर में फिल्म के दो गाने रिलीज़ करेंगे और उसके बाद जनवरी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करेंगे। जनवरी में ही फिल्म का प्रमोशन शुरू हो जाएगा और जब तक फिल्म रिलीज़ होगी, तब लगातार 2 महीना तक फिल्म दर्शकों के बीच खबरों में छाई रहेगी, लेकिन वहीं दर्शक पठान, दीपिका पादुकोण और पूरे बॉलीवुड का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा हिट और फ्लॉप की रेस में दर्शक जीतते हैं या पठान और बॉलीवुड वाले।