नई दिल्ली। बॉयकॉट ट्रेंड आजकल खूब चर्चा में है कोई भी फिल्म आती है जिसे एक समूह और दर्शक वर्ग देखना नहीं चाहता है तो वो दर्शक वर्ग उसका बॉयकॉट ट्रेंड चलाता है। ये बॉयकॉट ट्रेंड एक आंधी की तरह है जिसके चलते बहुत सी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उजड़ जाते हैं और बॉक्स ऑफिस को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में बहुत सी ऐसी फिल्म भी बॉयकॉट की बलि चढ़ जाती हैं जिनमें कंटेंट होता है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती थीं। वो फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर पाती हैं जिनका बॉयकॉट बॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं होता है। ऐसे में बहुत से कलाकार तरह-तरह के माध्यम से बॉयकॉट बॉलीवुड से जीतना चाह रहे हैं, वहीं सुनील शेट्टी जैसे कलाकार ने बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर एक अलग ही बात कही है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
CBI WhoKilled Sushant@itsSSR justice matters and will always matter.
Justice is owed @PMOIndia @HMOIndia @rashtrapatibhvn#BoycottPathan #BoycottBollywood
— ❤️ ?? IT’S KAUR ?? ❤️ (@its_ksaini) January 6, 2023
बॉयकॉट बॉलीवुड से बचने के लिए तमाम तरह की तरकीब लगाईं जा रही हैं। बहुत से स्टार इस बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से जीतना चाह रहे हैं। कुछ कहते हैं कि उन्हें बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से फर्क नहीं पड़ता। कुछ इस बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को हवाहवाई मानते हैं और कहते हैं इस फिल्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है फिल्म अच्छी होगी तो दर्शक जाएंगे। कुछ कलाकारों को लगता है कि बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है।
Arre, ye kya hua. Didn’t researches done with lakhs of funds conclude that Boycott Bollywood hashtags have no impact?
Darr aur confusion ka mahaul hai pic.twitter.com/6OESSAcFQG
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) January 5, 2023
ऐसे में सुनील शेट्टी ने एक बड़ी अपील कर दी है। सुनील शेट्टी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले जहां पर उत्तर प्रदेश में बनने वाले फिल्म सिटी को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से फिल्म सुझाव और सहयोग करने का आग्रह किया है। ऐसे में सुनील शेट्टी ने भी एक गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगा दी है।
सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा, “एक हैशटैग जो चल रहा है। हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड। आपके कहने से ही ये रुक भी सकता है। हम 99 प्रतिशत लोग दिनभर ड्रग्स नहीं लेते। हम वैसे हैं नहीं। हम दिनभर गलत काम नहीं करते। अच्छे काम भी करते हैं। भारतीयों से अगर किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूसिक। हमारी म्यूसिक और कहानियों पर हमें ध्यान देना चाहिए।” सुनील शेट्टी ने आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा, “अगर आप और हमारे प्रधानमंत्री ये चाहें तो बॉयकॉट बॉलीवुड रुक सकता है।”
आगे सुनील शेट्टी ने बताया कि वो मुख्यमंत्री जी से ये गुजारिश करना चाहते थे। उन्होंने ये कहा ये बंद होना चाहिए साथ ही साथ हम भी कंटेंट में सुधार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब गलत नहीं हैं आप इस पर ध्यान दें और लोगों से कहें वो ऐसा न करें। बहुत जरूरी है कि लोग हमें गलत समझना बंद करें क्योंकि हममें से अधिकतर लोग हम गलत नहीं हैं। सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि वो प्रधानमंत्री जी से भी कहें कि वो इसपर जनता से बात करें, जिससे ये बॉयकॉट रुके।