newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: अनुराग कश्यप ने कहा कि पठान फिल्म ने “बॉयकॉट गैंग” का किया पर्दाफाश

Boycott Pathaan: अनुराग कश्यप पठान फिल्म के कलेक्शन को लेकर कुछ ज्यादा ही खुश नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने पठान फिल्म के कलेक्शन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और एक बार फिर उन्होंने पठान फिल्म को बॉयकॉट करने वालों के लिए कुछ कहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप इस समय अपनी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को टीनेजर्स के लिए बनाया गया है और अनुराग का मानना है इस फिल्म को देखने के बाद टीनेजर्स उनकी फिल्म से बहुत कनेक्शन फील कर पाएंगे। वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड सेट कर रही है। पूरी इंडस्ट्री पठान फिल्म के कलेक्शन को लेकर खुश है। वहीं अनुराग कश्यप पठान फिल्म के कलेक्शन को लेकर कुछ ज्यादा ही खुश नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने पठान फिल्म के कलेक्शन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और एक बार फिर उन्होंने पठान फिल्म को बॉयकॉट करने वालों के लिए कुछ कहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 300 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म से जहां पठान के मेकर्स खुश हैं वहीं उतना ही खुश डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नज़र आ रहे हैं। लगातार वो अपनी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत के प्रमोशन में पठान फिल्म का जिक्र कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा है कि पठान फिल्म ने बॉयकॉट गैंग वालों का पर्दाफाश किया है।

अनुराग कश्यप कहते हैं, “पठान फिल्म जिस तरह का कलेक्शन कर रही है उससे मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये पूरी इंटस्ट्री के लिए बढ़िया है। और इस फिल्म ने बहुत से लोगों का पर्दाफाश किया है। पठान फिल्म ने इतनी अच्छी ओपनिंग ली उसके बाद भी कुछ लोग पठान फिल्म को न देखने की लोगों से अपील कर रहे हैं। बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म लोग न देखने जाएं।”

अनुराग कश्यप का मानना है कि कुछ हैंडल हैं जो बॉलीवुड के लिए घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं। अब आप पहचान सकते हो कि ये लोग ये सब शुरू करते हैं। अब लोग भूल गए हैं बॉयकॉट और वो जा रहे हैं पठान देखने। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान के कमबैक की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा पठान का हिट होना हम सबके लिए बहुत बड़ी और ख़ुशी की बात है। इसके अलावा अनुराग कश्यप ने कहा कि वो बॉयकॉट बॉलीवुड को कभी भी कुछ नहीं मानते हैं।