newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: बॉयकॉट पठान के बीच अब शाहरुख खान के सपोर्ट में आईं मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख, बोलीं- “मैं तो देखना…”

Boycott Pathaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए अपनी कई बरस गुजार चुकी आशा पारेख ने पठान फिल्म का सपोर्ट किया है। यहां हम आपको बताएंगे कि पठान के बॉयकॉट होने के बावजूद आशा पारेख ने पठान फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। जानी-मानी अदाकारा, आशा पारेख ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का सपोर्ट किया है। जब देश में चारों और बॉयकॉट चल रहा है ऐसे में कुछ लोग हैं जो पठान फिल्म के सपोर्ट में नज़र आए हैं। आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री में जानी जाती हैं। जिन्हें 2020 में भारत सरकार के द्वारा दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। आशा पारेख ने तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो और उपकार जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए अपनी कई बरस गुजार चुकी आशा पारेख ने पठान फिल्म का सपोर्ट किया है। यहां हम आपको बताएंगे कि पठान के बॉयकॉट होने के बावजूद आशा पारेख ने पठान फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में आशा पारेख पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर अपनी राय सामने रखी है। आशा पारेख का मानना है कि रंगों पर किसी भी समुदाय का अधिकार नहीं है। ऐसा क्यों है कि आप किसी रंग पर मुहर लगा देते हैं। हर रंग खूबसूरत होता है। मेरी तरह कई हेरोइन का ऑरेंज रंग पसंदीदा है। अब सोचिए अगर मुझसे कह दिया जाए कि ये रंग न पहनों, वो रंग न पहनों। यह उत्पीड़न/बदमाशी की पराकाष्ठा है। कोई भी समुदाय किसी रंग पर अपना स्वामित्व जता नहीं सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि वो इस तरह की बदमाशी और उत्पीड़न का पूरी तरह से विरोध करती हैं। उनका मानना है कि कुछ तत्व मिलकर सिर्फ ये तय नहीं कर सकते हैं कि देश में क्या होना है और क्या नहीं होना है। आशा पारेख कहती हैं कि अगर आप फिल्म देखना नहीं चाहते हैं तो मत देखिए। मैं देखना चाहती हूं तो आप मुझे क्यों रोक रहे हैं।

आगे आशा पारेख कहती हैं, पठान फिल्म को बेशरम रंग गाना फिल्म से हटा देना चाहिए। उनका मानना है कि अगर मेकर्स को पठान की आसानी से रिलीज़ सुनिश्चित करनी है तो उन्हें बेशरम रंग गाने को पठान फिल्म से हटा देना चाहिए। लेकिन व्यक्तिगत रूप से वो ऐसे उत्पीड़न और बदमाशी का विरोध करती हैं और वो किसी के कहने पर फिल्म में बदलाव करना पसंद नहीं करती हैं। पठान फिल्म लगातार बॉयकॉट का दंश झेल रही है और मुश्किल में है अब आने वाली 25 जनवरी के बाद तय होगा कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप।