newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल के शो में पहुंची ब्रह्माकुमारी, यूजर्स बोले- दो खूबसूरत आत्मा एक साथ..

Shehnaaz Gill: शहनाज का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ काफी चर्चित शो बन गया हैं। शहनाज के शो में कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत ली हैं। अब शहनाज के शो से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। शहनाज के शो में ब्रह्माकुमारी पहुंची हैं। शो के पहले शहनाज ने उनके साथ मीडिया को पोज दिया। शहनाज ने आते ही कहा कि जो लोग peace में रहते हैं उन्हें इज्जत देनी चाहिए।

नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत और लगन से एक अलग नाम बनाया हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गई गाने आए हैं जिसमें शहनाज काफी प्यारी लग रही हैं। साउथ गर्ल के रोल में शहनाज गिल दिखाई दे रही हैं। फिल्मों के अलावा शहनाज ने यूट्यूब पर भी अपना धाक जमाया हुआ हैं। इन दिनों शहनाज का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शहनाज के शो में पहुंची ब्रह्माकुमारी

दरअसल, शहनाज का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ काफी चर्चित शो बन गया हैं। शहनाज के शो में कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत ली हैं। अब शहनाज के शो से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। शहनाज के शो में ब्रह्माकुमारी पहुंची हैं। शो के पहले शहनाज ने उनके साथ मीडिया को पोज दिया। शहनाज ने आते ही कहा कि जो लोग peace में रहते हैं उन्हें इज्जत देनी चाहिए। फिर ब्रह्माकुमारी ने पैपराजी को प्रसाद बांटा जहां एक पत्रकार एक ही हाथ से प्रसाद लेते हुए दिखाई दिए जिस पर शहनाज उन्हें समझाती हैं कि प्रसाद दोनों हाथों से लेते हैं। इस दौरान शहनाज काफी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं।

यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया

वहीं इस वीडियो को देख हर कोई शहनाज पर प्यार बरसा रहा हैं। एक यूजर ने शहनाज की तारीफ करते हुए लिखा शहनाज के शब्द इज्जत देना चाहिए.. वह जमीन से जुड़ी शख्सियत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सना दिल की बहुत साफ हैं बहुत सारा प्यार। वहीं एक यूजर ने लिखा दो खूबसूरत आत्मा एक ही फ्रेम में। एक अन्य यूजर ने भी शहनाज की तारीफ करते हुए लिखा इसे ही सफलता कहते हैं.. लेकिन अपनी जड़ों और उन लोगों को कभी न भूलें जो आपके कठिन समय में आपकी मदद करते हैं..