मनोरंजन
‘Broken But Beautiful 3’ के किरदार को लेकर बोलें Siddharth Shukla, निजी जिंदगी से मेल खाता है किरदार
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) आगामी वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ (Broken But Beautiful 3) में अगत्स्य नामक एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं। यह एक जटिल इंसान का किरदार है, जो प्यार और उसके साथ आने वाली हर चीज के बीच फंसकर रह जाता है।
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) आगामी वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ (Broken But Beautiful 3) में अगत्स्य नामक एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं। यह एक जटिल इंसान का किरदार है, जो प्यार और उसके साथ आने वाली हर चीज के बीच फंसकर रह जाता है। अभिनेता का कहना है कि यह किरदार उनकी निजी जिंदगी से कुछ-कुछ मेल खाता है।
सिद्धार्थ कहते हैं, “एक अभिनेता के तौर पर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो विधिवत अभिनय करते हैं। मैं खुद को अगत्स्य से रिलेट कर पाता हूं और मेरे ख्याल से जिंदगी अनुभवों के बारे में है। यह वे अनुभव हैं, जो आपको बनाते हैं। मेरे पास भी इस तरह के कई अनुभव हैं और इसलिए मैं खुद की छवि इसमें देख पाता हूं और इसी हिसाब से मैंने परफॉर्म किया है।”
‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ मशहूर फ्रैंचाइजी का तीसरा सीजन है, जिसकी निर्माता एकता कपूर हैं। 29 मई को इसे प्रसारित किया जाएगा।