newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehzada: कार्तिक के फैंस के लिए बंपर ऑफर, अब शहजादा की एक टिकट खरीदने पर मिलेगी दूसरी मुफ्त, मुफ्त..मुफ्त

Shehzada: शहजादा को हिट कराने के लिए टी सीरीज कंपनी ने नया ऑफर निकाला है। फैंस को सिनेमाघरों तक लाने के लिए टी सीरीज कंपनी ने टिकट पर ऑफर निकाला है। टी सीरीज कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेहतरीन ऑफर शेयर किया है।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की कॉमेडी से भरपूर फिल्म शहजादा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों ही स्टार्स मिलकर फिल्म का तगड़ा प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख की तरह कार्तिक ने भी फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलवाया। इसके बाद से ही एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि कार्तिक शाहरुख की कॉपी कर रहे हैं। खैर फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फैंस फिल्म पर भरपूर प्यार लुटा हैं। इसके साथ ही अगर आप भी फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए टी सीरीज वाले बेहतरीन ऑफर लेकर आए हैं।

टी- सीरीज ने निकाला फैंस के लिए ऑफर

शहजादा को हिट कराने के लिए टी सीरीज कंपनी ने नया ऑफर निकाला है। फैंस को सिनेमाघरों तक लाने के लिए टी सीरीज कंपनी ने टिकट पर ऑफर निकाला है।  टी सीरीज कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेहतरीन ऑफर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है- यहां आप सभी के लिए स्पेशल शुक्रवार का स्पेशल ऑफर…अब एक टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं। प्रोमो कोड शहजादा का यूज करें। इस ऑफर का लाभ बुक माय शो से ही उठा सकते हैं। आज ही करें बुक। लेकिन इस खास ऑफर का फायदा आप सिर्फ इसी शुक्रवार को उठा सकते हैं।

70 फीसदी रही एडवांस बुकिंग

कार्तिक की फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग 70 फीसदी रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि कार्तिक की फिल्म पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले से म्यूजिक राइट और सैटलाइट राइट्स बिक चुके हैं। सिनेमाघरों में पठान अभी तक चल रही है और शहजादा को टक्कर देने के लिए मेकर्स ने टिकट के दाम भी कम कर दिए हैं। अब देखना होगा कि क्या पठान शहजादा को इफेक्ट कर सकती है या नहीं।