नई दिल्ली। फ़ेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। एल्विश के द्वारा रेव पार्टियों में सांपो का ज़हर स्प्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं नोएडा पुलिस ने जांच के लिए जयपुर एफएसएल को इसके सैंपल भेजे थे। अब FSL की रिपोर्ट में कोबरा और करैत प्रजाति के सांपों का ज़हर पाया गया है। जब भी इस तरह की पार्टियों में सांपो के ज़हर के इस्तेमाल की बात आती है तो दिमाग़ में ख़्याल आता है कि इतने ज़हरीले सांपो के ज़हर से कोई कैसे नशा कर सकता है, जिनकी एक डंक ही मौत के मुंह तक पहुंचाने के लिए काफ़ी होती है। तो चलिए आज हम बताते हैं आपको कि आख़िर कैसे पार्टियों में कोबरा और करैत जैसे ज़हरीले सांपों का नशा किया जाता है…
View this post on Instagram
क्या होता है सांप का ज़हर!!
पिछले कुछ सालों में पार्टियों में सांपो के ज़हर का चलन तेज़ी से बढ़ा है। विदेशों से लेकर भारत तक में अब लोग पार्टियों में सांपों के ज़हर को सबसे उत्तम मानते हैं। हालांकि हर कोई इसे नहीं ले पाता क्योंकि ये सभी नशों में सबसे ज़्यादा महंगा नशा होता है और इसका आसानी से मिलना भी मुश्किल होता है। इस तरह की पार्टियां अटेंड करने वाले और कई पीआर के लोग बताते हैं कि लोग तो नशे के लिए सांप से डसवाने तक को तैयार रहते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करके वो और भी पावरफुल हो गये हैं और उन्हें अधिक उत्तेजना मिलती है। बताया जाता है कि किसी भी नशीले पदार्थ की तुलना में सांप का ज़हर सभी अधिक पावरफुल होता है।
हैरान करने वाली बात ये है कि इस तरह का नशा करने वाले लोग सबसे ज़हरीले सांप कोबरा के ज़हर का नशा करना सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। कोबरा के ज़हर का पाउडर बना कर इसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। कोबरा संपेरो और सांप की तस्करी करने वाले लोगों के पास आसानी से मिल जाता है।
ड्रिंक्स में मिलाते हैं कोबरा का ज़हर
बता दें कि कोबरा के ज़हर से बने पाउडर को नशे के लिए लोग अपनी ड्रिंक में मिलाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई मामलों में इस ज़हर के इस्तेमाल से मौतें भी देखने को मिली है। रेव पार्टियों की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक़ पार्टियों में जहां सामान्य ड्रग्स की एक गोली की कीमत 2,000-5,000 के बीच होती है वहीं, सांप के जहर से बनी एक गोली की कीमत 25,000 से भी ज्यादा होती है। वहीं नार्कोटिस्ट डिपार्टमेंट में अधिकारियों के मुताबिक़ विदेशी बाजारों में आधे लीटर सांप के ज़हर की क़ीमत 10 लाख रुपये तक है।
5-6 दिनों तक रहता है नशा
ऐसे नशों के जानकार बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति कम मात्रा में सांपों के इन जहर का सेवन करता है तो उसका नशा 6-7 घंटे तक रहता है। लेकिन अगर व्यक्ति अधिक मात्रा में सांप के जहर का सेवन करता है तो इसका नशा 5-6 दिनों तक रहता है और अगर व्यक्ति सीधा सांप से खुद को डसवाता है तो नशा और भी लंबा रहता है।