
नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉवर कपल में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी को फैंस ने फिल्म शेरशाह में काफी पसंद किया था उनके फैंस उन्हें रियल लाइफ में भी कपल के रुप में देखना चाहते थे लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को फैंस से काफी छिपाने की कोशिश की लेकिन फैंस भी कहा हार मानने वाले है उन्हें भी पता था कि दोनों कपल काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे है। अब कपल ने अपने फैंस को सरप्राइज तब दिया जब वह 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए थे। कपल की शादी के बाद फैंस इनकी तस्वीरों का काफी इंतजार कर रहे थे और कपल ने जब अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस और सितारों की शुभकामनाओं की कतारें लग गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे कपल ने अपनी शादी की मेहंदी की तस्वीरों को शेयर किया था। वहीं इस बार कपल की शादी के बाद पहली होली है, जिस पर कियारा ने काफी खास अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है-
View this post on Instagram
कियारा ने किया पोस्ट शेयर
कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी की कुछ तस्वीरों को शेयर किया जिसमें कपल काफी खूबसूरत दिखें। इस तस्वीर में दोनों काफी खुश लगे। कियारा ने फोटो को साझा करते हुए लिखा कि मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको और आपके प्यारों को हैप्पी होली। इस कैप्शन के साथ कियारा ने 5 हार्ट वाली इमोजी भी लगाई।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
कियारा की इस पोस्ट को देख फैंस इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक फैन ने लिखा कि हल्दी की फोटोज को अब होली पर पोस्ट कर रहे हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बस करो भाई पता चल गया कि तुम्हारी शादी हुई है। वहीं एक ने लिखा कि प्रीति की शादी हो गई। वहीं एक यूजर ने लिखा पहली होली है पति और पत्नी के रूप में।