newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने तारक मेहता शो का वीडियो साझा कर शादीशुदा लोगों को दी ऐसी सलाह, बादाम खाने पर मजबूर हुए लोग

Smriti Irani: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का  एक वीडियो साझा किया जिसमें दया भाभी और जेठा लाल के बीच काफी प्यारी नोकझोंक हो रही है। वीडियो में जेठालाल-दया भाभी से पूछते है कि जब अक्ल बंट रही थी तो तुम कहां थी जिस पर दया भाभी कहती है कि आपके साथ फेरे ले रही थी।

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का क्रेज आपको हर तरफ देखने को मिलेगा। हर कोई इस शो को काफी सालों से देखता आ रहा है। शो भी काफी पुराना है साथ ही शो को देखने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हर एक किरदार से दर्शक जुड़ चुके है तभी तो कोई भी पुराना चेहरा शो को छोड़ता है तो ऑडियन्स दुखी हो जाती है। शो के हर एक किरदार ने अपनी एक जगह बनाई है जिनकी जगह शायद ही कोई ले पाए। वैसे तो शो के जितने किरदार गए सबकी जगह पर मेकर्स दूसरे किसी कलाकार को ले आए लेकिन दया भाभी इकलौती ऐसी है जिनको अभी तक कोई रिप्लेस नहीं कर पाया। इतने सालों के बाद खुद मेकर्स उन्हें नहीं हटा पा रहे है। अब ऐसे में दया भाभी की पॉपुलैरिटी का पता चलता है। इस शो को हर कोई देखता है आम इंसान हो या कोई राजनेता हर कोई शो को खूब पसंद करता है। अब इसी बीच इसकी एक क्लिप केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर कर दी ऐसी सलाह

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का  एक वीडियो साझा किया जिसमें दया भाभी और जेठा लाल के बीच काफी प्यारी नोकझोंक हो रही है। वीडियो में जेठालाल-दया भाभी से पूछते है कि जब अक्ल बंट रही थी तो तुम कहां थी जिस पर दया भाभी कहती है कि आपके साथ फेरे ले रही थी। वहीं दूसरे स्लाइड का वीडियो है जिसमें दया भाभी- जेठालाल से पूछती है कि एक किलो गेहूं में कितने गेहूं होते है जिसमें जेठालाल कहते है पता नहीं फिर दया भाभी उन्हें बादाम खिलाती है और पूछती है कि एक दर्जन केले में कितने केले होते है जिस पर जेठालाल कहते है कि 12, ये सुनते ही दया भाभी कहती है देखा बादाम का कमाल।

यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा स्टोरी से यह सीख मिलती है कि जिन लोगों ने फेरे लिए हैं, उन्हें बादाम खाने चाहिए। अब स्मृति के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा हमममम बादाम इम्प.. आज ही 1 लीटर लेकर आने लगेंगे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मैम इस बादाम को राहुल गांधी तक पहुंचा दीजिए प्लीज। वहीं एक यूजर ने दिलीप जोशी को टैग करते हुए लिखा महोदय, दया जी को वापस लाओ, अब तो महिला एवं बाल विकास मंत्री को भी उनकी याद आने लगी है।