newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubhneet Singh: कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह का भारतीय दौरा रद्द, Boat के बाद अब बुकमायशो ने कही ये बात

Shubhneet Singh: इस बीच अब ‘बोट इंडिया’ ने भी एक बयान में कहा कि वो अब पंजाबी सिंगर शुभनीत के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर नहीं करेंगे। उनकी तरफ से भारत में होने जा रहे शुभनीत के कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है। टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमायशो ने भी उन सभी उपभोक्ताओं के लिए पूरी रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है जिन्होंने शो के लिए टिकट खरीदे थे। लोगों को ये रिफंड, 7-10 वर्किंग डे में मिलने की संभावना है।

कनाडाई-पंजाबी गायक शुभनीत सिंह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बता दें कि 26 साल के रैपर शुभनीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने भारत का विवादित नक्शा शेयर करते हुए लिखा था कि पंजाब के लिए प्रार्थना करें। रैपर के पोस्ट में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर-पूर्व के बिना भारत का नक्शा दिखाया गया था। इसी विवादित नक्शे को शेयर किए जाने के बाद से ही भारत में उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। इस बीच अब ‘बोट इंडिया’ ने भी एक बयान में कहा कि वो अब पंजाबी सिंगर शुभनीत के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर नहीं करेंगे। उनकी तरफ से भारत में होने जा रहे शुभनीत के कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है। टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमायशो ने भी उन सभी उपभोक्ताओं के लिए पूरी रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है जिन्होंने शो के लिए टिकट खरीदे थे। लोगों को ये रिफंड, 7-10 वर्किंग डे में मिलने की संभावना है।

Bookmyshow Shubhneet Singh

क्या कहा है बोट इंडिया ने 

बोट इंडिया की तरफ से इस मामले पर एक बयान जारी किया गया था। ट्विटर पर बोट की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, “संगीत समुदाय को लेकर हमारी गहरी प्रतिबद्धता है लेकिन इससे पहले हम एक सच्चे भारतीय ब्रांड हैं। जब हमें रैपर शुभनीत सिंह की टिप्पणियों की जानकारी मिली तो हमने इस कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर नहीं करने का फैसला लिया है”।

काफी पॉपुलर हैं शुभनीत सिंह

26 साल की उम्र में शुभनीत सिंह काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। उन्हें शुभ नाम से भी जाना जाता है। शुभनीत सिंह काफी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत के कई फेमस क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या के अलावा बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी उनके फैन हैं और उन्हें फॉलो करते थे।

हालांकि भारत का विवादित नक्शा शेयर किए जाने के बाद से ही वो लगातार लोगों की नाराजगी झेल रहे हैं। अब इस विवाद के बढ़ने के बाद विराट कोहली, केएल राहुल, और हार्दिक पांड्या ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।10 अगस्त 1997 को पंजाब में जन्में शुभनीत सिंह पर अब आरोप लग रहे हैं कि वो खालिस्तान के समर्थक हैं। अब देखना होगा कि विरोध का सामना कर रहे शुभनीत सिंह कब इसपर खुलकर अपनी राय सबके सामने रखेंगे।