newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raju Kher Birthday: भाई अनुपम खेर की तरह नहीं चमका पाए करियर, सपोर्टिंग रोल कर छोटे पर्दे पर सिमटकर रह गए राजू खेर

Raju Kher Birthday: एक्टर-डायरेक्टर राजू खेर ने फिल्मों के अलावा कई सुपरहिट हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने 1999 में आया सुपरहिट सीरियल ‘संस्कार’ में काम किया था। उन्होंने इस सीरियल का निर्देशन किया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के भाई और एक्टर-डायरेक्टर राजू खेर आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजू अनुपम खेर के छोटे भाई हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम  किया है हालांकि उनका करियर उतना सक्सेसफुल नहीं रहा जितना अनुपम खेर का रहा है। एक्टर अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और बेहतरीन फिल्में दे रहे हैं। आज राजू खेर के बर्थडे पर उनके करियर से जुड़े किस्सों के बारे में जानते हैं कि कैसे फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई।

छोटे पर्दे पर भी बनाई अलग पहचान

एक्टर-डायरेक्टर राजू खेर ने फिल्मों के अलावा कई सुपरहिट हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने 1999 में आया सुपरहिट सीरियल ‘संस्कार’ में काम किया था। उन्होंने इस सीरियल का निर्देशन किया था। करियर की बात करें तो राजू ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 से की थी। इस साल उन्होंने फिल्म ‘गुलाम’ में काम किया था। जिसके बाद लगातार उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने उम्मीद,ब्लैक होम,शूट आउट एट वडाला,जंगल,सैलाब, मैं तेरा हीरो,शिनाख्त सहित कई फिल्मों में काम किया है।  राजू खेर ने कई टीवी सीरियल्स में भी अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है उन्होंने जाने भी दो यारों,ये कहां आ गए हम,कहां से कहां तक,कुलदीपक,तेरे घर के सामने जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया है।

कश्मीरी परिवार से रखते हैं ताल्लुक

राजू खेर एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म 1 सितंबर 1957 को कश्मीर के बारामूला में हुआ।कई बार अनुपम खेर भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो कश्मीरी पंडित है। राजू अपने भाई अनुपम खेर के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज डालते रहते हैं। राजू खेर ने अपने करियर में तीन ऐसी फिल्मों में काम किया जिसने उनका जीवन यादगार बना दिया। 2000 में आई जंगल फिल्म से राजू ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने इस फिल्म में मिस्टर मल्होत्रा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में राजू का रोल भले ही छोटा था लेकिन उनकी एक्टिंग की चर्चा काफी दूर तक हुई थी। इस फिल्म में राजू के अलावा उर्मिला मातोंडकर,फरदीन खान और सुनील शेट्टी नजर आए थे।