नई दिल्ली। 12 नवंबर की रात को दीयो की रोशनी से आसमान भी सराबोर रहा। हर किसी ने अपने तरीके से दिवाली सेलिब्रेट की। जहां फेस्टिवल की बात हो, वहां बॉलीवुड कहां पीछे रह सकता है। करीना कपूर, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और खान परिवार समेत बॉलीवुड के कई सितारों के घर में दिवाली का जश्न देखने को मिला है। किसी ने पूरे लाव-लश्कर तो किसी ने सादगी से दिवाली मनाई। तो चलिए जानते हैं कि किसने किस तरीके से दिवाली मनाई।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दिवाली सेलिब्रेशन की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की, जिसे देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए। पहले बात करते हैं बॉलीवुड के क्यूट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की। रणवीर सिंह ने दीवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें दीपिका उनको किस करती दिख रही हैं। दूसरी फोटो में पावर कपल को किस करते देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। इस मौके पर दोनों ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आए और पूरे परिवार के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।
View this post on Instagram
दिवाली हो और कपूर खानदान की बात न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है। करीना कपूर खान ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की पिक्स डाली हैं, जिसमें वो पति सैफ और दोनों बच्चों के साथ दिख रही हैं। करीना ने दिवाली पर पिंक सूट तो सैफ ने व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना है।
View this post on Instagram
रणबीर और आलिया के लिए ये दिवाली बेहद खास है क्योंकि उनकी प्यारी बेटी राहा की ये पहली दिवाली है। आलिया ने इस मौके पर आलिया की एक झलक भी दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने रणबीर संग किस करते हुए फोटो भी डाली है।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद की ये पहली दिवाली है और उसे दोनों ने बहुत प्यार से सेलिब्रेट किया है। कपल को मैचिंग ऑफ व्हाइट आउटफिट में देखा गया।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने अपने घर की फोटो नहीं लेकिन शूट पर दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फोटो डाली है और फैंस को बधाई दी है। एक्टर सेट पर रंगोली बनाते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
सारा अली खान ने भी अपने पूरे पटौदी परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है और उसकी प्यारी-प्यारी फोटोज भी शेयर की है। फोटोज में सारा अपनी दादी और दोनों बुआ के साथ दिख रही हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहले दिवाली पार्टी होस्ट की और फिर सादगी से दिवाली को घर पर सेलिब्रेट किया। फोटो में एक्ट्रेस अपने पति राज और दोनों बच्चों के साथ दिख रही हैं।
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर भी दिवाली के मौके पर खुशियां बिखेरती नजर आईं। उन्होंने अपने पति संग दिवाली सेलिब्रेशन की पिक्स शेयर की हैं। हालांकि उसमें उनकी बेटी राबिया नहीं दिख रही हैं।
View this post on Instagram