newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2: अक्षय कुमार की OMG 2 पर चली सेंसर की कैंची, शर्तों के साथ दिया A सर्टिफिकेट! रिलीज डेट में बड़ा बदलाव

OMG 2: ‘ओएमजी 2’ की टीम फिल्म की रिलीज से पहले से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब सीबीएफसी ने अक्षय की इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन बोर्ड को लगता है कि फिल्म थोड़ी विवादास्पद है।

नई दिल्ली। सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले ये फिल्म अगले महीने सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर 2’ के साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन ख़बरों की माने तो अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबर ये भी आ रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘OMG 2’ को विवादास्पद बताया है और इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


‘ओएमजी 2’ की टीम फिल्म की रिलीज से पहले से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब सीबीएफसी ने अक्षय की इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन बोर्ड को लगता है कि फिल्म थोड़ी विवादास्पद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी की कमिटी ने लगभग 20 कट्स के साथ एक प्रमाणपत्र जारी करने का सुझाव दिया है। लेकिन इसके लिए निर्माताओं को अभी तक कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा गया है। पहले इस फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था। लेकिन सीबीएफसी की समिति ने जो फिल्म देखी, उसमें रिलीज की डेट गायब थी और अब रिलीज के लिए सिर्फ 16 दिन बचे हैं। ऐसे में बताया यही जा रहा है कि ‘ओएमजी 2’ के मेकर्स ने फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने का अपना इरादा बदल लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म को लेकर आ रही खबरों की माने तो ‘ओएमजी 2’ के अंतिम रिलीज डेट की घोषणा अक्षय कुमार करेंगे, लेकिन अभी तक सीबीएफसी की तरफ से फिल्म के मेकर्स को कोई बड़ी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। अक्षय कुमार भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में देश से बाहर हैं। जिसका सीधा असर फिल्म के प्रमोशन पर पड़ सकता है। बहरहाल, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।