नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ तो आपको याद ही होगा। इस सीरियल में प्रेरणा और अनुराग की जबरदस्त केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था, हालांकि कहानी में दोनों का कभी मिलन नहीं हो पाया। अब इस सीरियल में अनुराग का रोल प्ले करने वाले सिजेन खान पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की पत्नी ने दावा किया है कि सिजेन ने सिर्फ उनसे शादी ग्रीन कार्ड पाने के लिए की है,हालांकि सिजेन सभी आरोपों को बकवास बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
आयशा ने लगाए गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिजेन खान की पत्नी आयशा पिरानी ने दावा किया है कि एक्टर ने सिर्फ उनसे शादी पैसों और ग्रीन कार्ड के लिए की है। उन्होंने मामले में धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
View this post on Instagram
आयशा के मुताबिक वो 7 जून को पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा चुकी है और सिजेन पर खर्च किए गए सारे पैसे भी मांग रही हैं, हालांकि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिजेन ने सभी आरोपों को बकवास बताया है और कहा है कि अभी तक उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिजेन ने कहा कि आयशा एक ऑब्सेस्ड’ महिला है, वो कुछ भी कर सकती है, हालांकि हम काफी समय से अलग रह रहे हैं।
View this post on Instagram
दावों में कोई सचाई नहीं- सिजेन
पत्नी के द्वारा लगाए आरोपों पर सिजेन ने कहा कि कोई कुछ भी सकता है, लेकिन इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. ये सिर्फ और सिर्फ बकवास है। मेरे पास कुछ भी नहीं आया है,तो मैं मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं। बता दें कि सिजेन पर आयशा ने ये भी आरोप लगाए हैं कि सिजेन ने उनसे साल 2015 में शादी की थी और कुछ समय बात धोखे से तलाक के पेपर्स पर साइन करा लिए। सिजेन ने कभी भी हमारी शादी को सार्वजनिक नहीं किया। आयशा चाहती है कि अब तक जीतने पैसे भी उन्होंने सिजेन पर खर्च किए हैं, वो वापस किए जाएं।