
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोबारा मां बनी हैं। बीते महीने ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया और उसका अकाय रखा। विराट कोहली से शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी लेकिन अब वो दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली है। हालांकि एक्ट्रेस की फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। अब फिल्म के रिलीज के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि फिल्म पचड़े में फंस गई है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी चकदा एक्सप्रेस
दरअसल क्लीन स्लेट प्रोडक्शन अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा मिलकर चलाते हैं और उनका नेटफ्लिक्स के साथ करार भी है। हालांकि अब वो 4 साल का करार खत्म हो गया है। जिसके बाद अब अनुष्का को खुद नेटफ्लिक्स से खरीदनी होगी। ऐसा होने पर ही फिल्म के रिलीज की जा सकती है। ऐसे में अनुष्का को अपनी ही फिल्म को नेटफ्लिक्स से खरीदकर किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचनी होगी।
View this post on Instagram
दो फिल्म खतरे में
बता दें कि नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट प्रोडक्शन ने मिलकर कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। जिसमें बुलबुल, काला और माई है। इसके अलावा अब करार खत्म होने के बाद ‘अफगानी स्नो’ फिल्म है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन करार खत्म होने के बाद अब इस फिल्म पर भी खतरे की तलवार लटक रही है। इस फिल्म में लीड रोल में तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही हैं।
View this post on Instagram
रिलीज पर लटकी तलवार
अनुष्का की चकदा एक्सप्रेस अब कब रिलीज होगी ये बात साफ नहीं है और अब करार खत्म होने के बाद किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे जाएंगे। इससे ये तो है कि फैंस को फिल्म के रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।