नई दिल्ली। छम्मा छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री है उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। एक्ट्रेस ने आइटम सॉन्ग करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। अदाकारा 90वें दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस है। उर्मिला आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है, एक्ट्रेस का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुम्बई में हुआ था। भले आज एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग ही पहचान बनाई है। इन्होंने 5 मिनट के गाने से ही दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी थी। आइए अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
उर्मिता मातोंडकर की पर्सनल लाइफ
उर्मिता मातोंडकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने मॉडल मोहसीन अख्तर मीर से साल 2016 में शादी की। मोहसीन एक्ट्रेस से उम्र में 9 साल छोटे है। उर्मिला का राम गोपाल वर्मा के साथ भी काफी नाम जोड़ा गया, दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और उर्मिला का एक सफल अभिनेत्री बनने में कहीं ना कहीं राम गोपाल का बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि एक्ट्रेस ने कई फिल्में की लेकिन वह पहचान नहीं हासिल कर पाई जो उन्हें चाहिए था। हालांकि, फिल्म रंगीला से उर्मिला ने सफलता की बुलंदियों को छुआ, इसी फिल्म ने इन्हें हिट कर दिया था।
My heart is filled only with Great Gratitude as I grow a year wiser. Grateful to God,my parents and each n every one of you as you all have been a part of my growth. You all have held my hand since the #Masoom days to never let it go. Thank you all for ur love n support ??? pic.twitter.com/GnTXm7iXEJ
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 4, 2023
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने रंगीला, जुदाई, सत्या, चमत्कार, मासूम, भूत, कुंवारा, दौड़, कौन, इंडियन, एक हसीना थी, प्यार तूने क्या किया जैसी शानदार फिल्में की है। वहीं एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक प्यारा सा ट्वीट किया है और उन सभी को धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें विश किया उन्होंने अपनी तस्वीर को पोस्ट करके लिखा जैसे-जैसे मैं एक साल में समझदार होता जा रहा हूं, मेरा दिल केवल महान कृतज्ञता से भर रहा है। ईश्वर, मेरे माता-पिता और आप सभी का आभारी हूं क्योंकि आप सभी मेरे विकास का हिस्सा रहे हैं। आप सबने मेरा हाथ #मासूम के दिनों से थामा हुआ है कि इसे कभी जाने नहीं देना है। आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।
90s Beauties
Mine is #Sridevi urs?#shilpashetty #karishmakapoor #madhuridixit #twinklekhanna #kajol #aishwaryarai #sushmitasen #preetizinta #sonalibendre #juhichawla #raveenatandon #urmilamatondkar #mahimachaudhry #ranimukherjee #Divyabharti pic.twitter.com/L0MrkF2LAO— Puneet Sharma ❄ (@puneetsharma7) November 3, 2022
Shiv Sena (Uddhav Thackeray) leader and Bollywood actress Urmila Matondkar joined Bharat Jodo Yatra in Jammu.#BharatJodoYatra https://t.co/YrhBXSOGbx pic.twitter.com/WnNbcGWR6F
— Azhar Khan (@I_am_azhar__) January 24, 2023
27 years to the iconic movie #Rangeela that featured fantastic performances by #AamirKhan, #UrmilaMatondkar and #JackieShroff. ❤️ pic.twitter.com/TW0JSc9pyF
— Filmfare (@filmfare) September 8, 2022
अभिनेत्री आणि शिवसेनेच्या नेत्या #UrmilaMatondkar जी आपणांस वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा..!!
आपणांस उत्तम निरोगी दीर्घायुष्य आणि सुख समाधान लाभो ह्याच मनःपूर्वक सदिच्छा..!#happybirthday @UrmilaMatondkar pic.twitter.com/fnDFkz93Lx— Valli S Rajan (@vallir51) February 3, 2023
I was always thinking when @UrmilaMatondkar going to make a comeback and how?
.
Here’s the answer- A KickAss Thriller #WebSeries named #TIWARI & I’m kicked about it! ?@VarmaSaurabh @Utpal24x7
Welcome back, #UrmilaMatondkar ? pic.twitter.com/4EdfpbKhRh— PRD (@Cinema_With_PRD) October 3, 2022