
नई दिल्ली। साल के पहले महीने में बहुत सारी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो कुछ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी रिलीज होने वाली है, हालांकि फैंस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए बेताब हैं लेकिन अब ट्रेलर की रिलीज डेट बदल चुकी है। इसके साथ ही कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ की भी रिलीज डेट सामने आ गई है। अब फैंस कपिल की फिल्म भी बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट क्या है।
बदली TJMM के ट्रेलर रिलीज की तारीख
पहले बात करते हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की। पहले खबरें थी कि फिल्म का ट्रेलर 25 जनवरी को रिलीज होगा, पठान फिल्म के साथ। लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज की तारीख बदल दी गई है। अब ट्रेलर रिलीज 23 जनवरी को 1 बजे होगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स पठान के साथ फिल्म का ट्रेलर क्लैश नहीं चाहते हैं, इसलिए फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख को बदलने का फैसला लिया है।
Objects in the picture are not as close as they appear…?#TuJhoothiMainMakkaar trailer out on 23rd Jan at 1 PM.#RanbirKapoor @luv_ranjan#AnshulSharma @modyrahulmody @gargankur #BhushanKumar @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/Sn4klu8heF
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) January 20, 2023
इस दिन रिलीज होगी कपिल की फिल्म
वही कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। फैंस कपिल की फिल्म देखने के लिए बेताब हैं तो ये खबर उनके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है। फिल्म ‘ज्विगाटो’ बड़े पर्दे पर 17 मार्च को रिलीज होने वाली है।
‘ZWIGATO’ DELIVERING IN CINEMAS ON 17 MARCH… An #ApplauseEntertainment, #SameerNair and #NanditaDasInitiatives presentation, #Zwigato – starring #KapilSharma and written-directed by #NanditaDas – to hit the big screens on 17 March 2023… Costars #ShahanaGoswami. pic.twitter.com/veNBqhrdCZ
— A.B general FF (@ABgeneralFF1) January 20, 2023
फिल्म फूड कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की जिंदगी की जद्दोजहद को दिखाती है जिसमें कपिल एक फूड डिलीवरी ब्यॉय का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में कपिल की पत्नी की भूमिका शहाना गोस्वामी निभा रही हैं। बता दें कि कपिल की फिल्म केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है।