मनोरंजन
#CharacterDheela2.0 Song: Character Dheela 2.0 Song देखिए, कार्तिक आर्यन अपने एक्सप्रेशन से फिर जीतेंगे लोगों का दिल
#CharacterDheela2.0 Song: सलमान खान ने 2011 में इससे पहले करैक्टर ढ़ीला सांग पर डांस किया है सलमान का वो गाना वो बहुत फेमस हुआ और अब कार्तिक आर्यन करैक्टर ढ़ीला 2.0 दर्शकों के सामने लेकर आ गए हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
नई दिल्ली। शहज़ादा स्टारर कार्तिक आर्यन की फिल्म का नया गाना करैक्टर ढ़ीला 2.0 रिलीज़ हो गया है। एक बार फिर से कार्तिक आर्यन दर्शकों के दिल को बहलाने के इस फरवरी तैयार हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की रिलीज़ डेट पहले 10 फरवरी थी लेकिन जब पठान की सफलता इतनी ऊंची हुई कि शहज़ादा मेकर्स को लगा कि इससे उनकी फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है तो उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी। इस दौरान एक खबर आई कि करैक्टर ढ़ीला 2.0 की शूटिंग होनी है इसलिए गाने की रिलीज़ डेट को बढ़ाया गया है। सलमान खान ने 2011 में इससे पहले करैक्टर ढ़ीला सांग पर डांस किया है सलमान का वो गाना वो बहुत फेमस हुआ और अब कार्तिक आर्यन करैक्टर ढ़ीला 2.0 दर्शकों के सामने लेकर आ गए हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
Har party hogi LIT when Bantu will shake a leg to #CharacterDheela2 🕺🏻👑
Song Premiering Tomorrow at 3 PM
🔗- https://t.co/HjyGro4LJU #Shehzada only in theatres on 17th February 2023.#RohitDhawan @TheAaryanKartik @KritiSanon @iPritamOfficial @AbhijitVaghani @neerajvikings pic.twitter.com/l5Z1X4PZXu— T-Series (@TSeries) February 8, 2023
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा को रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में कृति सेनन, राजपाल यादव और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। शहज़ादा फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरामलो का रीमेक है। साउथ में इस फैमिली एंटरटेनर ड्रामा फिल्म ने ख़ास नाम कमाया था वहीं अब ये फिल्म हिंदी में रिलीज़ होने को तैयार है। अगर गानों की बात करें तो अब तक फिल्म के गाने जैसे “मुंडा सोना हूं मैं” छेड़खानियां और मेरे सवाल का रिलीज़ किया जा चुका है।
अब आज फिल्म का तीसरा गाना करैक्टर ढ़ीला 2.0 को भी रिलीज़ किया गया है जो देखते ही देखते चार्टबस्टर गाना बनने की ओर तैयार है। कल इस गाने के टीज़र को रिलीज़ किया गया था। और कल ही इस गाने में अपना परिचय दे दिया था। कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर अपनी डांसिंग स्टाइल और अपने एक्स्प्रेशन से दर्शकों को दीवाना बनाने का मन बना लिया है। इस गाने को नीरज श्रीधर ने गाया है। इसके अलावा प्रीतम ने इसका म्यूसिक दिया है और आशीष पंडित ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। कार्तिक आर्यन गाने में लड़कियों के बीच घिरे नज़र आ रहे हैं जैसे सलमान खान अपने गाने में घिरे हुए दिखाई दिए थे।
View this post on Instagram
मैं तो करूं तो करैक्टर ढ़ीला है गाने को एक बार फिर से ताज़ा कर दिया है। कार्तिक आर्यन ने कहा था कि इस गाने के जरिए वो सलमान खान को ट्रिब्यूट देंगे। और ऐसा बिल्कुल भी गलत नहीं है। गाना अच्छा है पार्टी सांग है। जो बहुत सी पार्टियों का हिस्सा आने वाले समय में बन सकता है। अभी तक तीनों गाने पार्टी सांग है और पार्टियों में खूब बजने वाले हैं। वहीं कार्तिक आर्यन फैंस के दिल में छाए हुए हैं लड़कियों से लेकर लड़के तक उन्हें प्यार करने में लगे हुए हैं और वो भी अपने फैंस को उतना प्यार और सम्मान दे रहे हैं एक शहजादा की तरह।