नई दिल्ली। ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का शौहर आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) गिरफ्तार हो गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ ओशिवारा पुलिस में शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आदिल खान (Adil Khan Durrani) को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, बीते साल 2022 के आखिर में ही राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी करने का ऐलान किया था। राखी सावंत के इस पोस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी शादी की जानकारी देने के कुछ दिनों बाद ही राखी ने अपने शौहर आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि शादीशुदा होने के बावजूद उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है।
बीते दिनों राखी सावंत ने आदिल के साथ रिलेशन में रह रही लड़की का नाम तनु बताया था। राखी के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर आदिल और उस लड़की की तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही है। राखी का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आदिल अब उनके साथ नहीं है। वो उन्हें छोड़ कर चला गया है। इसके साथ ही आदिल पर ये भी आरोप लगाया गया कि वो 4 लाख रूपए और घर से जेवर भी लेकर गायब हैं।
View this post on Instagram
बीती रात राखी ओशिवारा पुलिस के पास पहुंची। इस दौरान राखी ने आदिल दुर्रानी पर मार-पीट और धोखा देने के आरोप लगाए। इन्हीं आरोपों के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया।
आदिल पर राखी सावंत ने लगाए गंभीर आरोप
What are your views on this?#Rashamidesai #rashmidesai #rashmi #biggboss #farahkhan#RakhiSawant #RakhiSawantMother #Rakhi #omshanti #adilkhan #AdilDurraniKhan #adildurrani #rip #restinpeace #JayaSawant #death #sad #staystrongrakhisawant #rakhisawantmotherdeath #biggboss16 pic.twitter.com/GcXHqzx2Yn
— BTownKiBilliTelly (@bkbtelly) February 7, 2023
बीते साल राखी सावंत द्वारा अपनी शादी को लेकर ऐलान करते हुए ये भी कहा गया था कि उन्होंने आदिल संग निकाह किया है। निकाह के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया है और वो अब फातिमा दुर्रानी बन गई है। राखी सावंत अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आदिल के लिए प्यार जताती रहीं हैं लेकिन ताजा हालातों को देखकर तो यही लग रहा कि उनकी जिंदगी में प्यार न के बराबर ही है।
राखी सावंत के आरोपों पर क्या बोले आदिल दुर्रानी
What are your views on this?#Rashamidesai #rashmidesai #rashmi #biggboss #farahkhan#RakhiSawant #RakhiSawantMother #Rakhi #omshanti #adilkhan #AdilDurraniKhan #adildurrani #rip #restinpeace #JayaSawant #death #sad #staystrongrakhisawant #rakhisawantmotherdeath #biggboss16 pic.twitter.com/qBq2Zr4vL7
— BTownKiBilliTelly (@bkbtelly) February 7, 2023