
नई दिल्ली। कहते हैं रोहित शेट्टी एक हिट मशीन हैं। वो जो भी फिल्म का निर्माण करते हैं वो हिट और सुपरहिट न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन इस बार ये कहावत गलत साबित हुई है और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कई बड़े नाम शामिल थे। बाजार में कहे जाने वाले स्टार रणवीर सिंह इस फिल्म के मुख्य किरदार थे। इसके अलावा फिल्म में बड़े-बड़े कलाकार भी शामिल थे। संजय मिश्रा और सिद्धार्थ जाधव ने बीते दिन रिलीज़ हुई फिल्म सर्कस में अपना जलवा बिखेरा लेकिन कई अन्य बड़ी कलाकारों की लिस्ट होने के बावजूद भी सर्कस फिल्म दर्शकों पर वो असर नहीं छोड़ पाई जैसा असर रोहित शेट्टी की अन्य फिल्म छोड़ती हैं। लिहाज़ा अपने पहले हफ्ते में रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह द्वारा अभिनयकृत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीरी रही और खुद को एक बड़ी फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल कर लिया। यहां पर बात करेंगे कि रहित शेट्टी की फिल्म सर्कस ने अपने पहले हफ्ते में कितने करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को जब सर्कस फिल्म रिलीज़ हुई तो क्रिटिक के द्वारा फिल्म को खराब रिव्यू मिले। सभी समीक्षकों और आलोचकों ने फिल्म को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया। ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म को खराब रिव्यू दिए। जिसका असर ये हुआ कि जो फिल्म 15 करोड़ रूपये की ओपनिंग ले सकती थी उसने मात्र 6 करोड़ 25 लाख रूपये की ही ओपनिंग ली। फिल्म के पहले वीकेंड में भी फिल्म की कमाई न्यूनतम ही रही और फिल्म ने शनिवार और रविवार को मात्र 14 करोड़ 25 लाख रूपये का ही कलेक्शन किया। अगर फिल्म के पहले वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म मात्र 20 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास ही कलेक्शन कर पाई।
फिल्म ने जिस हिसाब से अपने वीकेंड पर निराशाजनक प्रदर्शन किया उससे ये अंदाजा लग चुका था कि ये फिल्म वीकडेज़ में भी अच्छा कारोबार करने वाली है ऐसा ही हुआ और फिल्म वीकेंड के बाद 4 दिन में 10 करोड़ रूपये का कारोबार नहीं कर सकी। जिस फिल्म का कलेक्शन दो दिन में करीब 30 करोड़ रूपये से ऊपर का होना ही चाहिए था वो फिल्म अपने एक हफ्ते में 30 करोड़ रूपये का भी कारोबार नहीं कर पाई। सर्कस फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 29 करोड़ 25 लाख रूपये का बिजनेस अब तक किया है।
रणवीर सिंह की अगर फिल्मों की बात करें तो लगातार ये तीसरी फिल्म जो रणवीर सिंह ने बुरी तरह से फ्लॉप फिल्म दी है। उनकी फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई जिससे उम्मीदें काफी बड़ी थीं। इसके बाद उनकी जयेशभाई जोरदार भी बुरी तरह असफल हो गई और अब सर्कस फिल्म भी एक बड़ी फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है। रणवीर सिंह इस साल अपनी एक न्यूड फोटो की वजह से पहले ही चर्चा में बने थे और बुरी तरह ट्रोल हुए थे और लगातार तीन बड़ी फ्लॉप फिल्म उन्होंने भारतीय सिनेमा की झोली में डाल दी है। बॉलीवुड की कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटीं हैं जिसमें रणवीर सिंह का योगदान भी कम नहीं है।