newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi On Pathaan: बॉयकॉट ट्रेंड और पठान पर बोले CM योगी, कलाकारों को दी सोच-समझकर फिल्में बनाने की हिदायत

CM Yogi On Pathaan: पठान फिल्म को बॉयकॉट ट्रेंड का भी सामना करना पड़ा। राजनीतिक लोगों ने इस फिल्म का और इस फिल्म में फिल्माए गए गाने का भी विरोध किया। लेकिन फिल्म रिलीज़ हुई और उसका रिज़ल्ट ब्लॉकबस्टर रहा। अब उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पठान फिल्म पर अपने विचार सामने रखे हैं।

नई दिल्ली। पठान फिल्म को लेकर खूब सारी कंट्रोवर्सी हुई और पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस भी किया। शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनयकृत फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई कर ली है और अब 500 करोड़ रूपये के कलेक्शन की ओर फिल्म बढ़ रही है। लगातार फिल्म की तारीफ हो रही है और फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को बॉयकॉट ट्रेंड का भी सामना करना पड़ा। राजनीतिक लोगों ने इस फिल्म का और इस फिल्म में फिल्माए गए गाने का भी विरोध किया। लेकिन फिल्म रिलीज़ हुई और उसका रिज़ल्ट ब्लॉकबस्टर रहा। अब उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पठान फिल्म पर अपने विचार सामने रखे हैं।

नेटवर्क 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट ट्रेंड और बेशरम रंग गाने को लेकर विचार पूछा, जिस पर जवाब देते हुए CM योगी ने कहा, “फिल्म डायरेक्टर को भी सोच समझकर सावधानी बरतनी चाहिए कि वो अपनी फिल्म में ऐसा कोई भी सीन न रखें जिससे कंट्रोवर्सी पैदा हो, और वो लोगों की भावनाओं को आहत करे।”

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, “कोई भी कलाकार हो, चाहे वो फिल्म से जुड़ा हो और साहित्य से जुड़ा हो हर कलाकार का सम्मान होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को लेकर काफी पॉलिसी बनाई गईं हैं और बहुत सी फिल्म उत्तर-प्रदेश में बन रही हैं।” इससे पहले एक वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पठान फिल्म देखी है जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके ऊपर राज्य के करोड़ों लोगों की जिम्मेदारी है ऐसे में उन्हें इतना वक़्त नहीं मिल पाता है कि वो फिल्म देख पाएं।

आपको बता दें पठान कंट्रोवर्सी और बेशरम रंग गाने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था और बेशरम रंग गाने के साथ फिल्म का भी पूरी तरह से बहिष्कार होना शुरू हो गया था। जिसके बाद हमने देखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई एक मीटिंग में भी अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट ट्रेंड को रोकने को लेकर गुजारिश की थी। इसके अलावा सुनील शेट्टी ने ये भी गुजारिश की थी कि वो प्रधानमंत्री मोदी से भी गुजारिश करें कि बॉयकॉट ट्रेंड पर वो कुछ बोलें। जिसके बाद हमने देखा कि फिल्म पठान के रिलीज़ के कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिकारों को चेताया था कि वो फिल्मों पर टिप्पणी करने से बचें और बॉयकॉट ट्रेंड को बढ़ावा न दें।