नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ की हैं। एक्टर हेरा-फेरी 3 में भी दिखने वाले हैं, हालांकि इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने पुराने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर सीएम योगी से गुहार लगाई थी और अब एक्टर ने उसी बयान पर सफाई दी हैं। सुनील शेट्टी ने कहा कि जो भी उन्होंने कहा, उस बात से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी सहमत थे। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपने हालिया बयान में क्या-कुछ कहा है।
सीएम योगी भी दिखें सहमत
अपने दिए बयान पर सफाई देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी लगा कि मैं जो बोल रहा हूं वो सही बोल रहा हूं। हिंदी फिल्मों का इंडस्ट्री में योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने मुझसे कहा कि लोगों ने तो भगवान राम पर उंगलियां उठाई थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर ने भी इस बात का जिक्र किया और मीडिया ने भी इसे अच्छे से प्रजेंट किया। बता दें कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की दशा देखकर सुनील शेट्टी ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी से मदद मांगी थी।
हैशटैग ‘बॉयकॉट को बंद करने के लिए मांगी थी मदद
सुनील शेट्टी ने कहा था कि मैंने सीएम योगी के सामने कुछ बातें और परेशानियां रखी हैं। मैंने कहा कि “हैशटैग ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ आपकी मदद से रुक सकता है। लोगों को ये बताना जरूरी है कि एक सेब के खराब हो जाने से पूरी सेब की टोकरी खराब नहीं होती हैं। हम 99 फीसदी लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के लिए अच्छा काम किया है, हम किसी तरह के गलत काम में शामिल नहीं हैं। एक्टर ने आगे कहा कि इस कॉन्सेप्ट को बदलने की जरूरत है और सीएम योगी और पीएम मोदी खुद उसके बारे में बाद करते हैं तो बहुत फर्क पड़ेगा।