नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के बीच कभी सीरियस रिलेशनशिप था। सुकेश लगातार जेल से जैकलीन के नाम लेटर भी लिख रहा था लेकिन जैकलीन ने फिलहाल सुकेश से दूरी बना ली है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग जैसे काम कर रहा है। हाल में एक्ट्रेस ने पटियाला कोर्ट से गुहार लगाई थी कि सुकेश के लिखे लेटर्स को रोक दिया जाए, क्योंकि उनमें उनका नाम होता है, जो उन्हें परेशान करता है लेकिन अब सुकेश की नई चैट सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी।
View this post on Instagram
वायरल चैट आई सामने
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेल से ही सुकेश लगातार अलग-अलग नंबरों से जैकलीन फर्नांडिस से चैट के जरिए बात करता था। रिपोर्ट में एक चैट का जिक्र किया गया है जिसमें सुकेश एक्ट्रेस को काले रंग के कपड़े पहनकर कोर्ट आने के लिए कह रहा है। बता दें कि ये मैसेज 30 जून के बताए जा रहे हैं। मैसेज में लिखा हैं-” बेबी, इस महीने की 6 तारीख को हमारी अदालत सुनवाई है और अगर आप आओ तो प्लीज काला कुर्ता या काले रंग के कपड़े पहनकर आना..इससे मुझे लगेगा कि तुम मेरे सारे मैसेज पढ़ रही हो। बेबी मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है और मैं तुमसे प्यार करता हूं बेबी गर्ल, तुम हमेशा से मेरी हो”।
View this post on Instagram
जैकलीन पर प्यार लुटाता सुकेश
चैट में सुकेश जैकलीन की परेशानी भी कम करता देखा गया। उसने लिखा है कि वो मीडिया में छप रही खबरों और ट्रोलर्स की वजह से परेशान न हो, क्योंकि बेकार लोगों की बकवास से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि अगली चैट में सुकेश नाराज दिखा क्योंकि कोर्ट की सुनवाई के वक्त जैकलीन ब्लैक पहनकर नहीं आई। चैट में सुकेश ने लिखा- मुझे ये देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि आपने ब्लैक नहीं पहना। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि आप ऐसा क्यों कर रही हो लेकिन मैं आज भी आपकी मदद के लिए तैयार हूं। मैं हर समय आपके साथ हूं