newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhishek Bachchan: टैलेंट पर कमेंट करते हुए राइटर तस्लीमा नसरीन ने कसा अभिषेक पर तंज, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि कर दिया ट्वीट डिलीट

Abhishek Bachchan: बात तो सभी जानते हैं कि कल अभिषेक बच्चन को फिल्म दसवीं के लिए ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसी पर खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटे की तारीफ करते हुए लाइनें लिखी थी। इसी पर रिएक्ट करते हुए  लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन के बेटे हैं और उन्हें इस बात पर बहुत गर्व महसूस होता है, हालांकि एक्टर को अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से काफी प्रेशर झेलना पड़ता है और कई बार बुरी तरीके से ट्रोल भी हुए हैं। यूजर्स का मानना है कि जितनी सक्सेस अमिताभ बच्चन को अपने करियर में मिली है, उतनी उनके बेटे को नहीं मिल पाई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर लेखिका की तरफ से इस बात का जिक्र किया गया। उन्होंने अमिताभ को अभिषेक से कम्पेयर करने की कोशिश की, लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसा जवाब दिया कि लेखिका को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ गया।

दसवीं के लिए ओटीटी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

ये बात तो सभी जानते हैं कि कल अभिषेक बच्चन को फिल्म दसवीं के लिए ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसी पर खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेटे की तारीफ करते हुए लाइनें लिखी थी। इसी पर रिएक्ट करते हुए  लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर लिखा-” अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से बहुत प्यार करते हैं और इसी लिए ये लगता है कि बेटे को टैलेंट विरासत में मिला है और उनका बच्चा सबसे अच्छा है। अभिषेक अपनी जगह अच्छे हैं लेकिन बात अगर टैलेंट की हो तो मुझे नहीं लगता है कि उनमें अभिताभ जी जितना टैलेंट हैं।

अभिषेक ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने लिखा- आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं मैडम, कोई भी उनके टैलेंट की बराबरी नहीं कर सकता है और न ही किसी और चीज की। वो हमेशा से बेस्ट रहे हैं और मुझे उनका बेटे होने पर गर्व हैं। एक्टर के सपोर्ट में सुनील शेट्टी भी नजर आए। उन्होंने रीट्वीट कर एक बड़ा था दिल भी भेजा। बता दें कि अभिषेक के जवाब देने के बाद तस्लीमा ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया।