नई दिल्ली। ब्लैक पैंथर वखांडा फॉरएवर की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है। साल 2022 में हॉलीवुड की रिलीज़ बड़ी फिल्मों में एक फिल्म है वखांडा फॉरएवर। इस फिल्म को नवम्बर 2022 में रिलीज़ किया गया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने में सफल हुई थी। इस फिल्म ने करीब 800 मिलियन डॉलर से भी अधिक का कारोबार किया था। जब इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर चर्चा चल रही थी लगातार दर्शक फिल्म की रिलीज़ को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे थे। अब जब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है तब लगातार दर्शक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में पूछ रहे हैं। यहां हम आपको ब्लैक पैंथर वखंडा फॉरएवर की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।
आपको बता दें इस फिल्म के डिजिटल रिलीज़ के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार के पास थे। लगातार ये चर्चा चल रही थी कि आखिर कब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। कुछ लोग इस फिल्म के बारे में बता रहे थे की जनवरी में फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा और अब फिल्म की सुनिश्चित ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है। इस फिल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 जनवरी 2023 को रिलीज़ किया जाएगा। यानी की अगर आप इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो अब आपकी इंतज़ार की घड़ी खत्म होने वाली है क्योंकि 20 जनवरी से आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं
इस फिल्म की रिलीज़ के बाद फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। ज्यादातर समीक्षकों का कहना है कि ये फिल्म आपको पलक झपकाने तक का मौका नहीं देती है। इस फिल्म में रोमांच, एक्शन और कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलती है। इस फिल्म के किरदारों और उनके इमोशन से आप बड़ी ही आसानी से जुड़ जाएंगे। इस फिल्म का क्लाईमैक्स दर्शकों को खूब पसंद आया है। इसके अलावा इस फिल्म को देखते वक़्त दर्शक एक रहस्य्मयी दुनिया में जाते हैं और वहां से एक नई समुन्द्र की दुनिया का रोमांच उन्हें आश्चर्यचकित करता है।
आप में से बहुत से दर्शक मार्वल फिल्मों के शौकीन होंगे। वो इन मार्वल फिल्म को घर बैठे देखना चाहते होंगे। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में देख लिया है तो वो दोबारा देखना चाहते होंगे वहीं जिन्होंने इसे सिनेमाघर में नहीं देखा वो इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे होंगे तो अब आपकी इंतज़ार की घड़ियां खत्म हो गईं क्योंकि फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है।