newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alka Lamba: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने पीएम मोदी पर किया अभद्र ट्वीट तो अभिनेता परेश रावल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Alka Lamba: विवादित बयानबाजी में आगे रहने वाले मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) का असर इस दिनों कांग्रेस नेता अलका लांबा पर देखने को मिल रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहते हैं अब वैसा ही रूप अलका लांबा का देखने को मिला है।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना कर रही है। एक तो पहले से ही उसकी राज्यों में अब पहले जैसी पकड़ नहीं रह गई है तो वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के ही नेता ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। विवादित बयानबाजी में आगे रहने वाले मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) का असर इस दिनों कांग्रेस नेता अलका लांबा पर देखने को मिल रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहते हैं अब वैसा ही रूप अलका लांबा का देखने को मिला है।

soniya rahul

बीते दिनों अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नालायक जैसे शब्द कहकर नए विवाद को शुरू कर दिया। दरअसल, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में एक प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार की है जिसमें पीएम मोदी को खराब ग्रेड के साथ दिखाया गया है। इस रिपोर्ट के साथ ही पीएम मोदी को नालायक बताया गया है। अलका लांबा ने जो

स्कूली बच्चों की मार्कशीट की तरह ही एक मीम बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया है इसके साथ उन्होंने लिखा है, “नालायक को कितनी बार कहा था– जुमले-बाजी छोड़ थोड़ी मेहनत कर ले – पर यह किसी एक सुने तब ना– फेल तो होना ही था।” एक तरह से देखा जाए तो लांबा ने ट्वीट में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वैसे आमतौर पर एक माँ अपने बच्चों के लिए करती है।

इतना ही नहीं लांबा ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अपने ट्वीट में लांबा ने लिखा, “उपर से अब ये भी – इसे तो झोला देकर घर से निकाल ही देना चाहिए।”

अब लांबा के इस ट्वीट पर अब भारतीय फिल्म अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने प्रतिक्रिया दी है। परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा, “अगर तुम देखो @LambaAlka जन्म प्रमाण पत्र बारीकी से यह वास्तव में मातृत्व घर से एक खेद पत्र है!’’ परेश रावल के इस ट्वीट के बाद लोगों का भी इसपर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है। नीचे देखिए लोगों के रिएक्शन