newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss Kannada: ‘बिग बॉस कन्नड़’ के घर से गिरफ्तार हुआ कंटेस्टेंट, शो के सेट पर पहुंची पुलिस ने लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा माजरा

Bigg Boss Kannada: बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रतियोगी को बीच शो से पुलिस ने अरेस्ट किया हो लेकिन अब ऐसा ही कुछ बिग बॉस कन्नड़ के हाउस में हुआ है जिसने खलबली मचा दी है और हर कोई फ़िलहाल सिर्फ इसी घटना पर बात करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, बिग बॉस कन्नड़ के सेट से पुलिस ने शो के एक कंटेस्टेंट को एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है तो आइए जानते हैं पूरा माजरा!

नई दिल्ली। चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का कन्नड़ एडिशन भी चल रहा है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन अब ‘बिग बॉस कन्नड़’ के हाउस से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रतियोगी को बीच शो से पुलिस ने अरेस्ट किया हो लेकिन अब ऐसा ही कुछ बिग बॉस कन्नड़ के हाउस में हुआ है जिसने खलबली मचा दी है और हर कोई फ़िलहाल सिर्फ इसी घटना पर बात करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, बिग बॉस कन्नड़ के सेट से पुलिस ने शो के एक कंटेस्टेंट को एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है तो आइए जानते हैं पूरा माजरा!

क्यों अरेस्ट हुआ कंटेस्टेंट !

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ उस समय सुर्ख़ियों में आ गया जब शो के एक प्रतिभागी वर्थुर संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि बिग बॉस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कंटेस्टेंट को शो के सेट से गिरफ्तार किया गया हो। बता दें कि ये यह गिरफ्तारी बाघ के पंजे से बना लॉकेट पहनने से संबंधित आरोप में हुई, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। वर्थुर संतोष, जो अपनी गिरफ्तारी से पहले रामोहल्ली वन अधिकारियों के साथ परेशानी में थे, को अधिकारियों ने बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया था।

शो के दौरान कैमरे में कैद हुआ था लॉकेट

वर्थुर संतोष ने अपने गले में बाघ के पंजे वाला एक लॉकेट पहना हुआ था, जो शो के दौरान वीडियो में कैद हुआ था। इस घटना के जवाब में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद वन अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की। फिलहाल वन अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी कथित बाघ के पंजे वाले पेंडेंट की उत्पत्ति और उद्देश्य की जांच कर रहे हैं। वस्तु को बाघ का पंजा या किसी अन्य जानवर का पंजा होने की प्रामाणिकता निर्धारित करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजने की तैयारी है।बता दें कि वर्थुर संतोष के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

वन विभाग के अधिकारी, विशेष रूप से बेंगलुरु वन विभाग और कग्गलिपुर वन विभाग से, वर्थुरु संतोष को हिरासत में लेने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे। फिलहाल वन अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। बेंगलुरु वन संरक्षण अधिकारी रवींद्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और खुलासा किया कि वर्थुरु संतोष को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को संबोधित करने के लिए आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है।

कौन हैं वर्थुर संतोष

वर्थुर संतोष हालिकर नस्ल के मवेशियों को पालने से प्रसिद्ध हुए हैं। हल्लीकर ओडेया के नाम से लोकप्रिय, वह हल्लीकर मवेशी नस्ल या अखिल भारतीय हल्लीकर नस्ल संरक्षण समिति के अध्यक्ष हैं।