newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: फैमिली वीकेंड में कंटेस्टेंट के घर वालो की होगी एंट्री, टीना और शालीन की मां करेंगी दोनों के रिश्ते पर खुलकर बात!

Bigg Boss 16: अब शो में जहां फैमिली वीकेंड होने वाला हैं वहीं दर्शक काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं क्योंकि इतने दिन बाद उन्हें अपने घर वालों से मिलने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें यह भी पता चलेगा कि बाहर उनको कितना पसंद किया जा रहा हैं। आइए बताते हैं बिग बॉस के हाउस में इस हफ्ते क्या होने वाला हैं

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 इन दिनों छाया हुआ हैं हर दिन टीआरपी के मामले में यह शो आगे रहता हैं और रहे भी क्यों ना आखिर हर दिन एक से बढ़कर एक झगड़े जो देखने को मिलते रहते हैं। अब शो में उधर झगड़ा हुआ इधर दर्शक को शो में इंट्रेस्ट आने लगा। अब शो में जहां फैमिली वीकेंड होने वाला हैं वहीं दर्शक काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं क्योंकि इतने दिन बाद उन्हें अपने घर वालों से मिलने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें यह भी पता चलेगा कि बाहर उनको कितना पसंद किया जा रहा हैं। आइए बताते हैं बिग बॉस के हाउस में इस हफ्ते क्या होने वाला हैं-

फैमिली वीकेंड

इस बार फैमिली वीकेंड में सबके घर से कोई ना कोई सदस्य घर में एंट्री लेंगे। जिसमें शिव ठाकरे की मां आएगी तो वहीं टीना दत्ता और शालीन भनोट की भी मां आएगी। वहीं सुंबुल के पिता, अब्दु के पिता, निमृत की मां, प्रियंका के भाई, श्रीजिता के फिऑन्से, अर्चना के भाई और सौंदर्या के पिता घर में एंट्री लेंगे। जहां वह कंटेस्टेंट का साथ देंगे साथ ही उन्हें समझाएंगे। वहीं टीना और शालीन की मां भी आएंगी इन दोनों का इनके रिश्ते पर क्या कहना हैं और यह एक दूसरे को क्या समझाते हैं ये तो उसी वक्त पता चलेगा।

टीना और शालीन की मां होगी एंट्री

वहीं टीना और शालीन के रिश्ते की बात करें तो दोनों के रिश्तें से पूरा घर परेशान हैं सारे घर वाले समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उन दोनों का रिश्ता दोस्ती का हैं या प्यार का हैं। एक पल में टीना दत्ता, शालीन के कान में आई लव यू कहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन पर चिल्लाती नजर आती हैं। दर्शक के साथ खुद बिग बॉस भी इनके रिश्ते से कन्फ्यूज हैं। अब देखना यह अहम होगा कि दोनों के रिश्तें को लेकर दोनों का क्या कहना हैं। क्या टीना और शालीन की मां दोनों के रिश्ते को बनाएंगी या उन्हें भी दोनों के बीच का रिश्ता नहीं पसंद हैं।