
नई दिल्ली।तमिल अभिनेता मंसूर अली खान और साउथ की टॉप एक्ट्रेस तृषा कृष्णन बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इतने विवाद के बाद भी मंसूर अली खान ने अपने बयान को गलत नहीं बताया है।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से आधा पेश किया है। इस मामले पर तृषा मंसूर को कड़े शब्दों में समझा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एलान किया है कि वो कभी तमिल अभिनेता मंसूर अली खान के साथ कभी काम नहीं करेंगी। उन्होंने एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए मंसूर को नीच आदमी तक कह डाला। तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या कहा और ये पूरा मामला क्या है।
The context ….😡😡pic.twitter.com/n0ge3Qkzer
— Aryan (@chinchat09) November 18, 2023
तृषा ने लगाई एक्टर की क्लास
सबसे पहले बात करते हैं मंसूर अली की, जिन्होंने आज अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने तमिल में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वो बस अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। एक्टर का कहना है कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया है और भाषण के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। मीडिया ने भाषण को इस तरह से छापा है, जिसका कोई मतलब नहीं बनता है।
#BREAKING: #MansoorAliKhan ‘s reply to #Trisha ‘s condemnation of his speech..
Looks like he hasn’t realized how inappropriate and wrong his speech was.. pic.twitter.com/lUXb3PMDrp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 19, 2023
कल देर रात ही मंसूर के बयान पर तृषा ने एक्टर को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- “एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसमें मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में अभद्र और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और इसे लैंगिक भेदभाव पूर्ण, अपमानजनक, स्त्री द्वेषपूर्ण, घृणित और खराब मानता हूं। वह इच्छा रख सकते हैं लेकिन मैं मैं आभारी हूं कि मैंने कभी भी उनके जैसे दयनीय व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग मानवता को बदनाम करते हैं।’
Disheartened and enraged to hear the misogynistic comments made by Mr.Mansoor Ali Khan, given that we all worked in the same team. Respect for women, fellow artists and professionals should be a non-negotiable in any industry and I absolutely condemn this behaviour. https://t.co/PBlMzsoDZ3
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) November 18, 2023
क्या कहा था मंसूर ने…
मंसूर अली खान अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, जहां उन्होंने तृषा पर सवाल होने पर कहा कि मुझे ये बात पता था कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद थी कि मुझे तृषा के साथ एक बेडरूम सीन जरूर करने को मिलेगा क्योंकि हर फिल्म में मुझे बाकी एक्ट्रेसेस के साथ बेडरूम सीन और रेप सीन करने होते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, मुझे एक्ट्रेस के साथ एक भी सीन नहीं करने को मिला और उनसे मिलने तक नहीं दिया गया।