newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy Over Urvashi Rautela’s Statement : उर्वशी रौतेला के मंदिर पर दिए गए बयान पर विवाद, पुरोहितों ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

Controversy Over Urvashi Rautela’s Statement : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया कि उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास जो उर्वशी मंदिर है वो उन्हीं के नाम पर है। इतना ही नहीं उन्होंने इच्छा जताई कि मैं चाहती हूं ऐसे ही दक्षिण भारत में भी मेरे नाम पर मंदिर बने।

नई दिल्ली। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उर्वशी ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया कि उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास जो उर्वशी मंदिर है वो उन्हीं के नाम पर है। इतना ही नहीं उन्होंने इच्छा जताई कि मैं चाहती हूं ऐसे ही दक्षिण भारत में भी मेरे नाम पर मंदिर बने। उधर बदरीनाथ के पास स्थित उर्वशी मंदिर को अपना बताने पर चारधाम तीर्थ के पुरोहितों में खासी नाराजगी है। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत ने उर्वशी से इस मामले में माफी न मांगने को कहा है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड चारधाम महापंचायत के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने इस मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने उर्वशी रौतेला पर भड़कते हुए कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के खेदजनक बयान देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस मंदिर को अभिनेत्री ने अपना बताया है वो उर्वशी मंदिर बदरीनाथ के निकट स्थित है और इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी का मंदिर है। उधर, उर्वशी रौतेला ने इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

उर्वशी ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि मैंने सिर्फ उर्वशी देवी के मंदिर की बात की थी। बता दें कि हिंदी फिल्मों के अलावा उर्वशी रौतेला दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम करती हैं। उन्होंने साउथ के बहुत से सुपर स्टार्स के साथ काम किया है। पॉडकास्ट में उर्वशी ने कहा कि जिस तरह से साउथ के सुपरस्टार्स के मंदिर बने हुए हैं मैं चाहती हूं कि मेरा भी साउथ में एक मंदिर बनाया जाए। उधर सोशल मीडिया पर वायरल उर्वशी के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।