नई दिल्ली। रेखा सिनेमा जगत का वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। रेखा ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी अथाह खूबसूरती और आला दर्जे की अदायगी के बदौलत अपना मुकम्मल मकाम हासिल किया है। रेखा ने अपने जादुई फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं। एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने कभी अपनी आंखों की मस्ती से लोगों का दिल चुराया तो कभी अपनी मोहब्बत के सिलसिले को सुनाकर ज़माने में रुसवा हुईं। रेखा हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। यूं तो रेखा की महानायक अमिताभ बच्चन के प्रति दीवानगी जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा के अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की बातें भी सामने आती रहती हैं।
View this post on Instagram
जी हां, आपको बता दें कि रेखा की बायोग्राफी में ये खुलासा किया गया है कि रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन में रहती हैंष फरजाना परछाई की तरह हमेशा रेखा के साथ होती हैं। हर इवेंट, हर पार्टी में फरजाना एक्ट्रेस के साथ ही नजर आती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फरजाना पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थी, लेकिन रेखा के साथ इनकी बढ़ती नजदीकियों ने फरजाना को रेखा का सेक्रेटरी बना दिया। रेखा और फरजाना का रिश्ता हमेशा शक के दायरे में रहा। दोनों के अफेयर की ख़बरें कई बार सामने आती रहीं।
रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जाता है कि रेखा की जेठानी ने एक बार दोनों के रिश्ते को लेकर यहां तक कह दिया था कि इनका रिश्ता एकदम पति-पत्नी जैसा है। आपको बता दें कि ऑथर यासिर उस्मान के द्वारा लिखी गई रेखा की बायोग्राफी में ये दावा किया गया कि एक्ट्रेस पिछले 30 सालों से अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। 2016 में आई इस किताब में ये भी दावा किया गया कि रेखा के बेडरूम तक जाने की इजाजत सिर्फ फरजाना को ही है।
इस किताब में एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़े कई और भी हसीन खुलासे किये गए हैं। आपको बता दें कि फ़िलहाल रेखा एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन रिएलिटी शोज और पार्टियों में अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट चुराती रहती हैं।