newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Archies: शुरू हुई ‘द आर्चीज’ की उलटी गिनती, जानिए इस दिन रिलीज होगी बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स की फिल्म

The Archies: जोया अख्तर के इस प्रोजेक्ट से किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं।

नई दिल्ली। जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज यानि कि 29 अगस्त को जोया अख्तर ने अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, युवराज मेंडा और वेदांग रैना नजर आएंगे। जोया अख्तर के इस प्रोजेक्ट से किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में अब ‘द आर्चीज’ के कलाकारों ने भारत की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक लाइव बिलबोर्ड पर खुशी मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से द आर्चीज़ के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म द आर्चीज इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी। जोया ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘माई मूवी माय ग्रूवी, द आर्चीज 7 दिसंबर को आ रही है #100DaysToGo’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Baby (@tigerbabyofficial)

इसी के साथ जोया ने जो फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, उसमें अगस्त्य बीच में गिटार पकड़े नजर आ रहे हैं, जबकि सुहाना, खुशी, वेदांग, अदिति, मिहिर और युवराज मेंदा उनके दोनों तरफ पोज देते नजर आ रहे हैं। आर्चीज़ का पोस्टर मुंबई के एक बिलबोर्ड पर लगा। बिलबोर्ड में एक काउंटडाउन टाइमर भी है जो नेटफ्लिक्स पर फिल्म लॉन्च होने से पहले के दिनों की संख्या को ट्रैक करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

द आर्चीज़ आर्ची, बेट्टी, वेरोनिका, जुगहेड, रेगी, एथेल और दिल्टन के लाइफ और उनकी म्यूजिकल जर्नी को दिखाता है। फिल्म आपको एक काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवरडेल में ले जाएगा, जहां एक एंग्लो-इंडियन समुदाय, के ये द आर्चीज़ अपने जीवन में दोस्ती, आजादी, प्रेम, दिल टूटना और उसके बाद होने वाले विद्रोह की खोज करते हैं। फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।