नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अक्षरा मंजरी के सवालों का जवाब देते हुए बताती है कि अभिनव ने उसके और अभीर के लिए क्या कुछ नहीं किया है। अक्षरा गुस्से में अपने और अभिनव के रिश्ते की भी सच्चाई बता देती हैं। अब मंजरी और अभिमन्यु अभीर को हासिल करने के लिए कोर्ट जाएंगे।
मंजरी ने दी कोर्ट की धमकी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शैफाली मंजरी से सवाल करती है कि अक्षरा और अभिमन्यु दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे नहीं बढ़े हैं और दोनों का एक बेटा भी है, क्या दोनों को फिर से एक नहीं हो जाना चाहिए। मंजरी कुछ जवाब नहीं देती है लेकिन दोनों की बातों को आरोही सुन लेती हैं। वहीं अभिमन्यु बिना बताए अभीर के पास पहुंच जाता है, उसके टेस्ट करने के लिए और घरवालों के सामने ही अभीर पर खूब अभीर पर खूब प्यार लुटाता है। वो टेस्ट से पहले कुछ पेपर्स पर अक्षरा के साइन मांगता है लेकिन तभी मंजरी आकर साइन कर देती है। अक्षरा भी मंजरी के साइन को काट कर खुद अपने साइन करती हैं। अक्षरा कहती है कि भले ही हमारा रिश्ता कैसा भी हो, लेकिन मेरे बाद अभीर पर सिर्फ और सिर्फ अभिनव का हक है, किसी और का नहीं। मंजरी कहती है कि नाम या हक देने से ये सच्चाई नहीं बदल सकती है कि वो हमारा खून है, और मैं अपने पोते को अपने साथ ले जाकर ही रहूंगी, इसके लिए चाहे कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े।
आमने-सामने अक्षरा और अभिमन्यु
कोर्ट की बात से सभी लोग घबरा जाते हैं लेकिन कायरव कहता है कि वो किसी भी कीमत पर अभीर को दूर नहीं जाने देगा, क्योंकि मंजरी और अभिमन्यु पीछे हटने वाले नहीं है। अक्षरा भी घबराहट में अपनी लॉ की किताबें पढ़ने लगती है लेकिन अभिनव अक्षरा को शांत कराने की कोशिश करता है। उधर अभिमन्यु मंजरी को समझाने की कोशिश करता है कि अभी अभीर की सर्जरी नहीं हुई है और ये बात इस तरीके से कहना ठीक नहीं है। वो कहता है कि हम बड़े हैं लेकिन अभीर छोटा है। उस पर इस चीज का बड़ा असर पड़ेगा। वो टूट जाएंगे। आने वाले एपिसोड में अभीर के लिए अक्षरा और अभिमन्यु आमने-सामने आने वाले हैं