
नई दिल्ली। टोविनो थॉमस की न्यू रिलीज फिल्म Anweshippin Kandethum इसी साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने अपनी कहानी और टोविनो के शानदार काम की बदौलत खूब प्रशांसा बटोरी। अपने सफल सिनेमैटिक प्रदर्शन के बाद Anweshippin Kandethum अपनी थियेटर रिलीज के एक महीने के बाद ही OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर इसी महीने Netflix पर होने जा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी डिटेल्स…
इस तारीख से स्ट्रीम करेगी ये फिल्म
Netflix ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में कई प्लेटफॉर्म पर Anweshippin Kandethum के आने की घोषणा की है। ये फिल्म 8 मार्च 2024 से Netflix पर स्ट्रीम करने को तैयार है। डार्विन कुरियाकोस की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म Anweshippin Kandethum एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में टोविनो थॉमस, आद्या प्रसाद, विजयकुमार, सिद्दीकी, इंद्रांस जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म केरल की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है, जिसमें कुछ काल्पनिक तत्वों को भी शामिल किया गया है।
View this post on Instagram
टोविनो थॉमस लगातार सफल प्रदर्शन कर रहे हैं। 2022 में “थल्लुमला” और 2023 में “2018: एवरीवन इज ए हीरो” जैसे उनके हालिया प्रोजेक्ट्स के बाद, उनके पास 2024 के लिए भी एक रोमांचक लाइनअप है। एक्टर की आगामी फिल्म जितिन लाल द्वारा निर्देशित “अजयंते रैंडम मोशनम” (ए.आर.एम.) है ये एक एक्शन ड्रामा है। जिसमें टोविनो ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा टोविनो सैजू श्रीधरन द्वारा निर्देशित “मुनपे” में मंजू वारियर के साथ अभिनय करेंगे। ये फिल्म एक फिक्शनल लव स्टोरी है।
टोविनो की बकेटलिस्ट में एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट “नादिकर” है, जिसका निर्देशन लाल जूनियर ने किया है और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में सौबिन शाहिर भी मुख्य भूमिका में हैं।