नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। आम्रपाली दुबे के करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। हर कोई आम्रपाली से मिलना चाहता है, उन्हें देखना चाहता है। हाल ही में आम्रपाली सावन कार्यक्रम में पटना पहुंची थी जहां उन्हें देखने लिए उनके समर्थकों का तांता लग गया था। अब ऐसा ही नजारा बिहार के कैमूर में देखने को मिला जहां जब आम्रपाली दुबे पहुंची तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ टूट पड़ी। चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा।
आम्रपाली को देखने उमड़े फैंस:
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की क़्वीन हैं। अभिनेत्री ने 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोलता है। ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब किसी कलाकार के लिए लोगों में इस हद तक दीवानगी हो और आम्रपाली दुबे उन्हीं कलाकारों में से एक हैं। इसीलिए जब एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री बीते दिन कैमूर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी।
बता दें कि आम्रपाली दुबे यहां एक स्टोर का उद्धघाटन करने पहुंची थीं। इस दौरान आम्रपाली सी ग्रीन कलर की साड़ी और खुले बालों में बेहद हसीन लग रहीं थीं। उन्हें देखने के लिए लोग स्टोर के बाहर बी भारी संख्यां में मौजूद नजर आए।
वीडियोज में आप देख सकते हैं कि लोगों में एक्ट्रेस को लेकर किस तरह की दीवानगी है। कड़ी धुप में भी लाखों की संख्या में लोग आम्रपाली दुबे की एक झलक पाने को पहुंचे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस इवेंट के कुछ वीडियो क्लिप्स शेयर कर अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”निरहुआ हिंदुस्तानी 4” में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म ”कभी ख़ुशी कभी ग़म” का हाल ही में वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं।