नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का मौसम अब बदलने लगा है। शो के तीसरे हफ्ते में बिग बॉस के घर का टेम्प्रेचर बढ़ने लगा है। घर के सदस्यों की इक्वेशन भी बदलने लगी है। जहां अभिषेक अब ईशा को भूलकर खानजादी के नजदीक आने लगे हैं वहीं अंकिता को भी अब ईशा खटकने लगी हैं। मुनव्वर और मनारा जहां सेफ गेम प्ले कर रहे हैं वहीं शो के बाहर सलमान खान के सामने बड़ी-बड़ी डींगें हांक कर आई मनस्वी घर में ऐसे गायब हो गई हैं जैसे गधे के सर से सींग, जैसे गधे के सिर पर सींग नजर नहीं आता वैसे मनस्वी भी घर में कहीं नजर नहीं आ रही हैं। इस सब के बीच जो सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं वो है जगत ज्ञानी और बिग बॉस के चहेते विक्की भैया यानि कि विक्की जैन। तो आइए जानते हैं बिग बॉस के मोहल्ले का हाल थोड़े विस्तार से…
View this post on Instagram
क्राई बेबी ऐश्वर्या का रिवेंज
बिग बॉस हाउस में इनदिनों अगर कोई क्राई बेबी नजर आ रहा है तो वो है ऐश्वर्या शर्मा। अब जहां उन्होंने एक छोटी सी बात को पकड़ कर पहले तो विक्की से घमासान लड़ाई की उसके बाद अपनी लड़ाई में हमेशा की तरह अपने पति नील को भी घसीटा और अब नॉमिनेशन राउंड में विक्की को नॉमिनेट करके रिवेंज भी ले लिया। हालांकि विक्की ने भी ऐश्वर्या के नॉमिनेशन का जवाब उन्हें नॉमिनेट करके ही दिया। इसके बाद एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क में विक्की और ऐश्वर्या की बहस देखने को मिली। बीवी की बहस में नील भी कूद गए। जिसके बाद अर्धांगनी का मतलब समझते हुए अंकिता भी विक्की की तरफ से लड़ने आ गईं। इन दोनों कपल्स ने जमकर एक दूसरे पर कीचड़ उछाले।
Get ready for an intense showdown in #BiggBoss17 tomorrow as #IshaMalviya takes on #MunawarFaruqui. And what’s this about #ManasviMamgai calling #AnuragDobhal a traitor?”#SalmanKhan #Colors #JioCinema #Biggboss17 #BB17 #BiggBoss #ManishaRani
— Vk Garg (@Vikramgarg007) October 31, 2023
‘अनुराग इज अ ट्रेटर’
जैसा की मैंने पहले भी कहा मनस्वी घर में ऐसे गायब है जैसे गधे के सिर से सींग। ऐसे में अनुराग ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया। अनुराग के नॉमिनेट करने से मनस्वी को मिर्ची लग गई और उन्होंने टास्क के दौरान जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि तुम धोखेबाज हो। तुमने दो दिन से मुझसे उत्तराखंड की पहाड़ों की इतनी बातें की और मुझे ही नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद अनुराग ने मनस्वी से कहा भी कि तुम छोटी बच्ची हो क्या… ये तो प्रोसेस है। लेकिन मनस्वी का रोना-गाना बंद नहीं हुआ। अरे भाई मनस्वी आप सच में न ही छोटी बच्ची हैं और न ही यहां उत्तराखंड का कोई मैच चल रहा कि उत्तराखंड वाले सिर्फ उत्तराखंड वालों के साथ ही खेलेंगे। लेकिन मनस्वी के पल्ले फिर भी कुछ नहीं पड़ा और उन्होंने बिग बॉस के घर के शीशे पर ‘अनुराग इज अ ट्रेटर’ लिख दिया। जिसके बाद अब बिग बॉस ने ऐलान कर दिया है कि इस गलती की सजा पूरे घरवालों को भुगतनी होगी। अब ये तो वही बात हो गई करे कोई और भरे कोई।
#SanaRaeesKhan ❤️🔥>
she literally exposed #VickyJian ,#AnkitaLokhande true colors also coming how insecure & jealous soul she is ,sana also exposed Vicky even in eyes of #IshaMalviyaSANA ROCKED , COUPLE SHOCKED 🫵#BiggBoss17 • #BB17 • #BiggBosspic.twitter.com/iWIdvhawSu
— 𝙀𝙍𝙄𝙉𝘼 🍸 (@dimagmatkhaa) November 1, 2023
दोस्त-दोस्त ना रहा
बिग बॉस के इस नॉमिनेशन टास्क में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो अविश्वसनीय और अकल्पनीय था। जी हां, ऐसे तो सना रईस खान को उनके इनएक्टिव बिहेवियर के लिए कई सदस्यों ने नॉमिनेट किया लेकिन सबसे शॉकिंग नॉमिनेशन विक्की भैया की तरफ से था। विक्की भैया ने ऐश्वर्या के अलावा सना को नॉमिनेट कर दिया और यहां उन्होंने अंकिता का बदला लिया। जैसा कि आपने देखा था घर में सना और अंकिता की खटपट हुई थी। इसके बाद विक्की ने सना को नॉमिनेट कर दिया। इससे सना समेत सभी घरवाले भी शॉक रह गए। क्योंकि विक्की अक्सर सना को घर में ज्ञान के मोती बांटते दिखाई पड़ते थे और अब विक्की भैया ने नॉमिनेशन में अपने शागिर्द की ही बलि दे दी। इसके बाद सना और अंकिता के बीच घरवालों को दो बिल्लियों की लड़ाई भी देखने को मिली। खैर बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना, मनस्वी, समर्थ, ईशा और अरुण नॉमिनेटेड हैं।